भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के अध्यक्ष अमित शाह ने सभी कंप्यूटरों की निगरानी संबंधी सरकार के आदेश को लेकर शुक्रवार को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर पलटवार करते हुए कहा कि राहुल 'डर पैदा' कर रहे हैं और राष्ट्रीय सुरक्षा के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं. शाह ने सिलसिलेवार ट्वीट में कहा, 'फिर से राहुल (गांधी) डर पैदा कर रहे हैं और राष्ट्रीय सुरक्षा के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं. संप्रग ने गैरकानूनी निगरानी पर कोई रोक नहीं लगाया. जब मोदी सरकार नागरिकों के लिए सुरक्षा बंदोबस्त कर रही है तो राहुल गांधी साजिश का रोना रो रहे हैं.'
उन्होंने कहा, 'तुम इतना क्यों झुठला रहे हो, क्या डर है जिसको छुपा रहे हो!' बीजेपी अध्यक्ष ने कांग्रेस पर भी हमला बोलते हुए कहा कि देश के इतिहास में मात्र दो असुरक्षित तानाशाह हुए हैं. उन्होंने कहा, 'भारत के इतिहास में केवल दो असुरक्षित तानाशाह हुए हैं. एक ने आपातकाल लगाया था और दूसरा आम नागरिकों के पत्र पढ़ने की अबाध पहुंच चाहता था.'
उन्होंने दिवंगत प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी और राजीव गांधी के संदर्भ में कहा, 'अनुमान लगाइए वे कौन थे, राहुल गांधी? राहुल ने मोदी को 'असुरक्षित तानाशाह' करार दिया था, जिसके बाद शाह की यह टिप्पणी सामने आई है.
राहुल ने कहा था, 'भारत को पुलिस राष्ट्र में तब्दील कर देने से आपकी समस्या हल नहीं होने जा रही मोदी जी. इससे एक अरब लोगों के समक्ष सिर्फ यह साबित होगा कि आप वास्तव में एक असुरक्षित तानाशाह हैं.'
Source : IANS