Advertisment

उद्धव को राहुल शेवाले की चिठ्ठी से बवाल, सांसदो में भी फूट के आसार!

भावना गवली के बाद अब दादर से सांसद राहुल शेवाले ने शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे को पत्र लिखकर कहा है कि उद्धव ठाकरे बीजेपी उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू को सपोर्ट करें.

author-image
Nihar Saxena
New Update
Uddhav

उद्धव ठाकरे की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रहीं.( Photo Credit : न्यूज नेशन)

Advertisment

शिवसेना के भीतर तूफान रुकने का नाम नहीं ले रहा है. विधायकों के टूटने के बाद विधानसभा के भीतर कमजोर हुई उद्धव ठाकरे की शिवसेना के ऊपर अब सांसदों के भी टूटने का खतरा मंडराने लगा है. पिछले दिनों भावना गवली के उद्धव ठाकरे को एक पत्र से बवाल मचा था, जिसमें भावना गवली ने कहा था कि बागी विधायकों पर उद्धव ठाकरे कार्यवाही ना करें और उन्हें वापस लाने के लिए मनाएं. 
भावना गवली के बाद अब दादर से सांसद राहुल शेवाले ने शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे को पत्र लिखकर कहा है कि उद्धव ठाकरे बीजेपी उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू को सपोर्ट करें.
 
खुलेआम राहुल शेवाले का उद्धव ठाकरे को पत्र लिखना यह संकेत देता है कि पार्टी के भीतर सांसदों के भीतर भी उद्धव ठाकरे को लेकर असंतोष है. उद्धव ठाकरे को खुलेआम लिखे पत्र में राहुल शेवाले ने लिखा है कि जिस तरीके से बाला साहब ने पार्टी और गठबंधन की परवाह किए बिना प्रतिभा पाटिल और प्रणब मुखर्जी के विरोधी खेमे के उम्मीदवार होने के बावजूद भी उन्हें समर्थन दिया था और उन्हें वोट दिया था उसी तरीके से उद्धव ठाकरे आप भी द्रौपदी मुर्मू को सपोर्ट करें और उन्हें वोट देने के लिए पार्टी के सभी सांसदों को आदेश क्योंकि द्रौपदी मुर्मू एक संघर्षशील महिला हैं.

publive-image
 
हालांकि उद्धव ठाकरे कि शिवसेना में जिस तरीके से असंतोष बढ़ रहा है और लोग छोड़ कर उनके खेमे को मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के गुट में शामिल हो रहे हैं उसको देखते हुए शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने शिवसेना भवन में कहा कि मैं शिवसेना प्रमुख के नाते शिवसेना के कार्यकर्ता और गद्दारों के बीच में फंसा हूं, लेकिन मैं शिवसेना को गद्दारों के पास नहीं जाने दूंगा. उन से बाहर निकाल कर फिर से एक बार खड़ा करूंगा. दूसरी तरफ शिवसेना के सांसदों के भीतर भी असंतोष से यह साफ दिख रहा है कि कहीं राष्ट्रपति चुनाव में शिवसेना के सांसद क्रॉस वोटिंग कर बीजेपी विधायक के समर्थन में राष्ट्रपति चुनाव के लिए वोट करें.

HIGHLIGHTS

  • उद्धव ठाकरे से द्रौपदी मुर्मू को सपोर्ट करने की अपील
  • दादर से सांसद राहुल ने लिखा उद्धव ठाकरे को पत्र
Uddhav Thackeray Draupadi Murmu उद्धव ठाकरे Open Letter द्रौपदी मुर्मू Rahul Shewale Support राहुल शेवाले खुला पत्र
Advertisment
Advertisment