कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने शुक्रवार को एक बार फिर PM नरेंद्र मोदी से पेट्रोल और डीजल को वस्तु एवं सेवा कर (GST) के दायरे में लाने का आग्रह किया. राहुल ने अपने सालभर पुराने आग्रह को दोहराते हुए ट्वीट कर कहा, "आदरणीय मोदीजी, आम जनता पेट्रोल और डीजल की आसमान छूती कीमतों से बहुत परेशान हैं. कृपया पेट्रोल और डीजल को जीएसटी के दायरे में लाएं."
पेट्रोल के रेट की कमी को चींटी बताया था
राहुल का यह बयान केंद्र सरकार द्वारा गुरुवार को पेट्रोल और डीजल की कीमतों में 2.50 रुपए की कटौती के एक दिन बाद आया है. कांग्रेस ने गुरुवार को हुई इस कटौती को 'एक चींटी' के रूप में उल्लेखित किया जबकि पेट्रोल और डीजल के दामों में 'हाथी' जैसी भारी वृद्धि थी.
और पढ़ें : पेट्रोल और डीजल के बढ़ते दामों से आम आदमी को राहत, जानें आपके शहर में कितनी हुई कीमत
पिछले साल अक्टूबर में राहुल ने पेट्रोल और डीजल को GST के दायरे में लाने की मांग की थी. एक साल में पेट्रोल की कीमतें 90 रुपए जबकि डीजल 80 रुपए के आसपास पहुंच गई है.
Source : IANS