आदिति सिंह ने फेसबुक लाइव कर दी ईद की शुभकामनाएं, कहा जिले की सेवा मेरा कर्तव्य

आदिति सिंह ने फेसबुक लाइव कर दी ईद की शुभकामनाएं, कहा जिले की सेवा मेरा कर्तव्य

author-image
Yogendra Mishra
एडिट
New Update
New Project   2020 05 25T131313 839

आदिति सिंह।( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

उत्तर प्रदेश के रायबरेली सदर से विधायक आदिति सिंह ने जिलेवासियों को ईद की शुभकामनाएं दी हैं. उन्होंने फेसबुक पर लाइव आकर शुभकामनाएं दीं. आदिति सिंह ने कहा कि कोरोना के कारण आज ऐसा माहौल है जिसकी वजह से हम पहले जैसी ईद नहीं मना सकते. पहले हम लोगों के घरों में जाकर एक दूसरे को ईद की बधाई देते थे. लेकिन कोरोना के कारण हमें सोशल डिस्टेंसिंग को मेंटेन करना है. आदिति सिंह ने कहा कि हम सभी यही दुआ करेंगे कि कोरोना वायरस से देश को जल्द से जल्द मुक्ति मिल जाए.

पार्टी पर सवाल उठाने पर मिला निलंबन

प्रियंका गांधी वाड्रा की बस मुहिम पर सवाल उठाने वाली कांग्रेस विधायक आदिति सिंह को पार्टी ने निलंबित कर दिया है. आदिति पर पार्टी लाइन से बाहर जाकर बयानबाजी करने का आरोप लगा. आपको बता दें कि प्रवासी मजदूरों को उत्तर प्रदेश में लाने के लिए प्रियंका गांधी वाड्रा ने 1000 बसें चलाने की बात कही थी.

यह भी पढ़ें- लापता के पोस्टरों छपने के बाद कल छिंदवाड़ा जाएंगे कमलनाथ और नकुलनाथ

जिसे लेकर योगी सरकार और कांग्रेस में तनातनी देखने को मिली. इस कवायद के बीच आदिति सिंह ने अपनी ही पार्टी को कटघरे में खड़ा कर दिया था. उन्होंने कहा था कि फर्जी लिस्ट जारी कर कांग्रेस व्यर्थ में समय बर्बाद कर रही है. जिसके बाद आदिति सिंह को पार्टी से निकाल दिया गया.

Source : News Nation Bureau

corona-virus Aditi Singh
Advertisment
Advertisment
Advertisment