Advertisment

इस साल रेलवे के 1.2 लाख पोस्ट के लिए 2.37 करोड़ लोगों ने किया आवेदन

इस साल रेलवे ने अलग-अलग पोस्ट के लिए करीब 1.2 लाख वैकेंसी निकाली, जिसमें 2.34 लाख लोगों ने आवेदन किए.

author-image
nitu pandey
एडिट
New Update
इस साल रेलवे के 1.2 लाख पोस्ट के लिए 2.37 करोड़ लोगों ने किया आवेदन

प्रतिकात्मक फोटो

Advertisment

देश में किस कदर बेरोजगारी है उसका अंदाजा रेलवे में उम्मीदवारों के आवेदन से कर सकते हैं. इस साल रेलवे ने अलग-अलग पोस्ट के लिए करीब 1.2 लाख वैकेंसी निकाली, जिसमें 2.34 लाख लोगों ने आवेदन किए. पढ़कर चौंक गए ना, इतनी बड़ी संख्या में लोगों ने आवेदन किया.

लेकिन हैरान आप तब और हो जाएंगे जब ये पता चलेगा कि गनमैन, गार्ड जैसे पोस्ट के लिए मास्टर डिग्री धारक और पीएचडी डिग्री धारक ने भी अप्लाई किया. अलग-अलग तारीख में देश के कोने-कोने में परीक्षा का आयोजन किया गया. इतनी बड़ी संख्या में निकाली गई वैंकेसी और उम्मीदवारों को देखते हुए रेलवे ने खास इंतजाम तो किए थे, लेकिन वो भी कम पड़ गए.

और पढ़ें : Railway Recruitment 2018: रेलवे भर्ती बोर्ड ने बनाया हेल्प डेस्क, उम्मीदवार पूछ सकेंगे सवाल

रेलवे ने एग्जाम के लिए करीब 300 स्पेशल ट्रेनें चलाई. लेकिन इसके बावजूद कितने उम्मीदवार थे जो परीक्षा में नहीं बैठ पाये. इतना ही नहीं कुछ पोस्ट के लिए निकले एग्जाम के दौरान पेपर लीक होने की खबर से परीक्षार्थियों में निराशा का माहौल भी बन गया. उनका कहना है कि वो इतने मेहनत से परीक्षा देने आते हैं लेकिन सिस्टम की कमी की वजह से उन्हें निराशा हाथ लगती है.

रेलवे में अभी 12.5 लाख लोग कार्यरत हैं, जबकि 2 लाख पोस्ट खाली हैं. इनमें से 1.27 लाख पोस्ट को भरने का काम रेलवे इस साल से शुरू कर दिया है. रेलवे ने अलग-अलग पोस्ट के लिए अलग-अलग दिन परीक्षा का आयोजन किया.

रेलवे के एग्जाम के लिए 116 शहरों में 440 सेंटर बनाए गए. रेलवे भर्ती का कुल खर्च 800 करोड़ बताया गया है, जबकि आवेदन के दौरान ली गई शुल्क से रेलवे को 100 करोड़ रुपए का फायदा हुआ. वहीं, अगर रेलवे के सभी खाली सीट भरते हैं तो रेलवे पर 4000 करोड़ का भार बढ़ेगा. गौरतलब है कि रेलवे के लिए सरकार ने साल 2018-19 के लिए 1.48 लाख करोड़ का बजट पास किया है.

और पढ़ें : इंडियन कोस्ट गार्ड में निकली 10वीं पास के लिए नौकरियां, ऐसे करें अप्लाई

Source : News Nation Bureau

Indian Railway Railway Recruitment Railway Government Job Railway Recruitment Exam railway entrance exam railway exam railway entrance exam 2018
Advertisment
Advertisment