दिवाली से पहले मोदी सरकार ने दिया बड़ा तोहफा, इन कर्मचारियों की लगी लॉटरी

रेलवे ने अपने कर्मचारियों के लिए अपना दिल खोल दिया है. रेलवे ने अपने कर्मचारियों की सैलरी में 27 हजार रुपये की बढ़ोतरी की है.

author-image
Ravi Prashant
एडिट
New Update
Indian Railways gave a gift to the employees

भारतीय रेलवे ने कर्मचारियों को दिया तोहफा( Photo Credit : SOCIAL MEDIA)

Advertisment

भारतीय रेलवे ने दिवाली के मौके पर अपने कर्मचारियों के लिए बड़ा कदम उठाया है. इस कदम से रेलवे कर्मचारी काफी गद-गद हो गए हैं. सभी कर्मचारी रेलवे की खूब तारीफ कर रहे हैं. दरअसल, रेलवे बोर्ड ने अपने 12 लाख कर्मचारियों का महंगाई भत्ता बढ़ाने का ऐलान किया है. अब रेलवे कर्मचारियों को उनके मूल वेतन के 42 फीसदी की जगह 46 फीसदी महंगाई भत्ता मिलेगा. यह 1 जुलाई 2024 से सभी कर्मचारियों पर लागू होगा यानी कर्मचारियों को सैलरी के साथ एरियर का पैसा भी आएगा. रेलवे बोर्ड ने केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी के 5 दिन बाद कर्मचारियों के वेतन में इस बढ़ोतरी की घोषणा की है. 

रेलवे कर्मचारियों की लगी गई लॉटरी

आपको बता दें कि केंद्र सरकार ने पिछले हफ्ते करीब 48 लाख कर्मचारियों और 67 लाख पेंशनभोगियों के महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी की घोषणा की थी. इसके लिए केंद्रीय कैबिनेट ने 15,000 करोड़ रुपये का बजट जारी किया है. जिसमें दिवाली बोनस भी शामिल है. इस फैसले के बाद रेलवे कर्मचारियों की सैलरी में कम से कम 27 हजार रुपये की बढ़ोतरी होगी.

ये भी पढ़ें- WhatsApp ने किया बड़ा ऐलान, iPhone समेत इन फोन्स पर बंद करने जा रहा है अपनी सेवाएं

बढ़ जाएगी इतनी सैलरी 

अगर सैलरी के कैलकुलेशन पर जाएं तो वह कुछ इस तरह होगा. न्यूनतम मूल वेतन 18,000 रुपये है. अगर 42 फीसदी महंगाई भत्ता बनता है तो इसमें 7,560 रुपये की बढ़ोतरी होती है, तो 46 फीसदी के हिसाब से यह रकम 8,280 रुपये हो जाएगी, यानी हर महीने सैलरी में 720 रुपये की बढ़ोतरी होगी.

रेलवे की बात करें तो कर्मचारियों की अधिकतम बेसिक सैलरी 56,900 हजार रुपये है. 42% पर यह 26,174 रुपये हो जाएगा. इस तरह कर्मचारियों की सैलरी में हर महीने 2,276 रुपये का इजाफा हुआ है, जो पूरे साल के लिए 27,312 रुपये बैठता है.

HIGHLIGHTS

  • न्यूनतम मूल वेतन 18,000 रुपये है
  • हर महीने सैलरी में 720 रुपये की बढ़ोतरी होगी
  • बेसिक सैलरी 56,900 हजार रुपये है

Source : News Nation Bureau

Railway News Latest Indian Railway News Railway Board Latest Railway News
Advertisment
Advertisment
Advertisment