देश में जारी लॉकडाउन के बीच एक बार फिर रेल सेवा शुरू होने को तैयार है. रेल मंत्रालय ने दिल्ली से शुरू होने वाली सभी 15 ट्रेनों की टाइमिंग जारी कर दी है जो देश के 15 अलग-अलग शहरों में जाएंगी. सोमवार शाम 4 बजे के बाद से इन ट्रेनों के की बुकिंग भी शुरू हो गई हैं. भारतीय रेल ने कहा कि शुरुआत में सभी 15 राजधानी ट्रेनों के मार्गों पर वातानुकुलित सेवाएं शुरु होंगी और उनका किराया सुपर-फास्ट ट्रेनों के समान होगा. ये विशेष ट्रेनें नयी दिल्ली रेलवे स्टेशन से चलेंगी और डिब्रूगढ़, अगरतला, हावड़ा, पटना, बिलासपुर, रांची, भुवनेश्वर, सिकंदराबाद, बेंगलुरु, चेन्नई, तिरुवनंतपुरम, मडगांव, मुंबई सेंट्रल, अहमदाबाद और जम्मू-तवी को जाएंगी. अधिकारी ने बताया कि श्रमिक ट्रेनों से उलट इन ट्रेनों के डिब्बों में सभी 72 सीटों पर बुकिंग होगी और इनके किराए में किसी भी प्रकार की छूट की संभावना भी नहीं है.
आज यानी 12 मई से चलने वाली ट्रेनों के लिए दिशा-निर्देळ जारी किए गए हैं. आइए जानते हैं क्या हैं वो दिशा-निर्देश
- यात्रियों को 90 मिनट पहले स्टेशन पहुंचना होगा.
- यात्रा के दौरान हर व्यक्ति को मास्क पहनना अनिर्वाय होगा
- जो 15 जोड़ी ट्रेनें शुरू की जा रही हैं उनका किराया राजधानी ट्रेनों के बराबर होगा.
- क्योंति ये सभी वातानुकुलित ट्रेनें होंगी और इनका स्टोपेज भी न के बराबर होगा.
- खान पीनें के सामान के लिए भी इन ट्रेनों में अलग से भुगतान करमा होगा.
- वहीं ट्रेनों में पानी की बोतल नहीं दी जाएगी. ये कदम कोरोना संक्रमण को लेकर उठाया गया है.
- दिशा-निर्देशों के मुताबिक इन ट्रेनों में आरक्षण केवल 7 दिन पहले से ही होगा.
- वहीं टिकट कैंसिल कराने पर 50 फीसदी किराया कटेगा
- इन ट्रेनों के लिए बुकिंग केवल IRCTC की वेबसाइट पर ही होगी.
- केवल वही लोग रेलवे स्टेशन में प्रवेश कर पाएंगे जिनकते पास वैध आरक्षित टिकट होगी. इस दौरान RAC या वेटिंग वालों को स्टेशन में प्रवेश करने नहीं दिया जाएगा.
Source : News Nation Bureau