Advertisment

Bullet Train को लेकर रेल मंत्री का बड़ा अपडेट, Video में​ दिखाया कितना हुआ है काम 

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के अनुसार, 21 नवंबर 2023 तक 251.40 किलोमीटर के पिलर्स लगाए जा चुके हैं. एलिवेटेड सुपर स्ट्रक्चर 103.24 किलोमीटर तक बनकर तैयार है. 

author-image
Mohit Saxena
एडिट
New Update
अश्विनी वैष्णव

अश्विनी वैष्णव( Photo Credit : social media )

Advertisment

मुंबई-अहमदाबाद बुलेट ट्रेन (Bullet Train) का काम तेजी से चल रहा है. रेलवे इस प्रोजेक्ट का अपडेट देती रहती है. इससे ये अंदाजा लगाया जा सकता है कि लोगों को जल्द बुलेट ट्रेन की सौगात मिल सकती है. इसकी जानकारी देते हुए रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव (Ashwini Vaishnaw) ने अपने एक्स (पूर्व में ट्विटर) हैंडल पर बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट के काम को लेकर बड़ा अपेडट दिया है. रेल मंत्री के अनुसार, 21 नवंबर 2023 तक 251.40 किलोमीटर के पिलर्स लगाए जा चुके हैं. यह एलिवेटेड सुपर स्ट्रक्चर 103.24 किलोमीटर तक तैयार हो चुका है. 

रेल मंत्री ने इस जानकारी के साथ एक वीडियो भी शेयर किया है. इसमें देखा गया कि बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट का काम वलसाड (गुजरात), नवसारी (गुजरात), सूरत (गुजरात) और वडोदरा (गुजरात) और आनंद (गुजरात) में जारी है. 

कब बुलेट ट्रेन का हुआ था ऐलान 

आपको बता दें कि वर्ष 2015 में मुंबई से अहमदाबाद के बीच बुलेट ट्रेन शुरू करने का ऐलान किया गया था. इस प्रोजेक्ट का शिलान्यास सितंबर 2017 में हुआ था. 

बुलेट ट्रेन को लेकर तैयार होंगे तीन डिपो 

बुलेट ट्रेन चलाने के लिए कुल तीन डिपो तैयार होने वाले हैं. एक महाराष्ट्र में वहीं 2 गुजरात के सूरत और साबरमती में होगा.

तीन घंटे में मुंबई से अहमदाबाद   

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, बुलेट ट्रेन से सफर में समय की काफी बचत होगी. बुलेट ट्रेन 320 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ेगी. ये देश की सबसे तेज चलने वाली ट्रेन होगी. ये दो शहरों के बीच लगने वाले समय को आधा कर देगी. यह यात्रा में लगने वाले समय को 6 घंटे से घटाकर 3 घंटे कर देगी.

Source : News Nation Bureau

newsnation newsnationtv Bullet Train railway Minister Ashwini Vaishnaw railway minister of india Union Railway Minister Ashwini Vaishnaw railway minister ashwini aaishnav
Advertisment
Advertisment
Advertisment