ट्रेन यात्रियों की परेशानी बढ़ने वाली है. परेशानी एक-दो दिन के लिए नहीं बल्कि लंबे समय तक रहेगी. इसका कोई और कारण नहीं बल्कि निमार्ण कार्य है. स्टेशन पर निर्माण कार्य को लेकर ट्रेनों के रूट में परिवर्तन किया गया है. झांसी मंडल के ग्वालियर सेक्शन में रायरु स्टेशन पर नॉन इंटरलॉकिंग कार्य चल रहा है. जिसके चलते 18 से 30 मई के बीच ट्रेन यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ेगा. इस दौरान 22 ट्रेनें निरस्त रहेंगी. ताज एक्सप्रेस का भी रूट परिवर्तन कर दिया गया है. इस दौरान ताज झांसी की बजाय आगरा कैंट तक ही चलेगी. हावड़ा मथुरा एक्सप्रेस 17 से 24 मई के बीच ग्वालियर से मथुरा के बीच कैंसिल रहेगी. मथुरा हावड़ा एक्सप्रेस 20 से 27 मई तक मथुरा से ग्वालियर के बीच रद्द रहेगी. जिसके चलते ट्रेन यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ेगा.
ये ट्रेनें रहेंगी रद्द
12807-12808 विशाखापटनम-हजरत निजामुद्दीन एक्सप्रेस, सप्ताह में दो दिन चलने वाली 12803-12804 विशाखापटनम-हजरत निजामुद्दीन एक्सप्रेस, 12147-12148 साप्ताहिक कोल्हापुर-हजरत निजामुद्दीन एक्स, साप्ताहिक 12645-12645 एर्नाकुलम-हजरत निजामुद्दीन एक्सप्रेस, साप्ताहिक 12643-12644 तिरुवंततपुरम- हजरत निजामुद्दीन एक्स., साप्ताहिक 12781-12782 मैसूर-हजरत निजामुद्दीन एक्सप्रेस रद्द रहेगी. साप्ताहिक 22125-22126 अमृतसर नागपुर एक्सप्रेस, सप्ताह में दो दिन चलने वाली 19325- 19326 इंदौर-अमृतसर, 14623-14624 छिंदवादा-दिल्ली सराय रोहिल्ला एक्स, साप्ताहिक 1111-11112 बलरामपुर-ग्वालियर एक्सप्रेस व 51881- 51882 ग्वालियर-आगरा कैंट पैसेंजर रद्द रहेगी।
इनका बदला रूट
ट्रेन संख्या 15045 गोरखपुर-ओखा एक्सप्रेस 23 से 30 मई तक निर्धारित रूट के बजाए कानपुर से झांसी होते हुए ओखा जाएगी. वहीं ओखा-गोरखपुर एक्सप्रेस 19 से 26 मई तक झांसी से कानपुर होते हुए गोरखपुर जाएगी. यह ट्रेन आगरा होकर गुजरती है. सूरज मुजफ्फरनगर एक्स भी 17 से 24 मई तक झांसी से कानपुर होते हुए गुजरेगी.
HIGHLIGHTS
- झांसी मंडल के कई ट्रेनें को किया रद्द
- कई ट्रेनों का रूट किया डायवर्ट
- रेलवे स्टेशन पर चल रहे निर्माण कार्य को लेकर किया ये फैसला
Source : News Nation Bureau