Advertisment

रक्षाबंधन पर रेलवे (Indian railways) चलाएगी महिलाओं के लिए विशेष ट्रेंने, जानें समय

रक्षाबंधन के अवसर पर रेलवे के दिल्ली डिवीजन ने महिलाओं के लिए विशेष ट्रेनें चलाने का फैसला किया है।

author-image
vinay mishra
एडिट
New Update
रक्षाबंधन पर रेलवे (Indian railways) चलाएगी महिलाओं के लिए विशेष ट्रेंने, जानें समय

भारतीय रेल (फाइल फोटो)

Advertisment

रक्षाबंधन के अवसर पर रेलवे के दिल्ली डिवीजन ने महिलाओं के लिए विशेष ट्रेनें चलाने का फैसला किया है। रेलवे का कहना है कि भाई बहनों के इस त्यौहार पर यह उसकी तरफ से तोहफा है। 26 अगस्त को यह ट्रेंने चलाई जाएंगी।

ये हैं टाइमिंग

-पलवल से दिल्ली के लिए यह ट्रेन सुबह 8.20 मिनट पर चलेगी और 10 बजे पहुंचेगी।

-वहीं नई दिल्‍ली से पलवल के लिए यह ट्रेन शाम को 5.50 मिनट पर चलेगी और 7.20 मिनट पर पहुंच जाएगी।

-वहीं गाजियाबाद से नई दिल्‍ली के लिए यह ट्रेन सुबह 8.20 मिनट पर चलेगी और 9.20 मिनट पर पहुंच जाएगी।

-यह ट्रेन शाम को 5.50 बजे नई दिल्‍ली से चलकर 6.40 बजे गाजियाबाद पहुंचेगी।

-रेलवे एक ट्रेन पानीपत के लिए भी चलाएगी। यह नई दिल्‍ली से सुबह 5.50 पानीपत के लिए जाएगी और 8.05 मिनट पर वहां पहुंच जाएगी।

-यह ट्रेन पानीपत से शाम 6.40 मिनट पर चलेगी और 8.55 बजे दिल्‍ली पहुंच जाएगी।

Source : News Nation Bureau

delhi INDIAN RAILWAYS Special Trains rakhi raksha bandhan raksha bandhan wishes Raksha bandhan date brother sister festival Decision Rakhi 2018 Raksha bandhan 2018 Timetable symbolized
Advertisment
Advertisment
Advertisment