Rain Alert: भारत मौसम विज्ञान विभाग ने रविवार को उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में अलगे दो दिनों तक भारी बरसात की संभावना व्यक्त की है. मौसम विभाग के अलर्ट के अनुसार पश्चिमी तट पर 17 जुलाई से बारिश की गतिविधियों में इजाफे की उम्मीद है. वहीं पूर्वोतर भारत में कमी देखी जा रही है. मौसम विभाग के अनुसार, हिमाचल प्रदेश में अगले पांच दिनों तक व्यापक बारिश होगी. वहीं उत्तराखंड और पूर्वी उत्तर प्रदेश में अगले तीन दिनों तक इस तरह की बरसात होनी है. अन्य राज्यों की बात करें तो अगले पांच दिनों के दौरान मध्य और आसपास के पूर्वी भारत में मानसून सक्रिय रहने की संभावना है. झारखंड और ओडिशा में अगले 24 घंटों के दौरान भारी बारिश की उम्मीद है.
ये भी पढ़ें: Pakistan में तोड़ा 150 साल पुराना मंदिर, पुलिस ने हमलावरों को दी सुरक्षा
16 और 18 जुलाई को मध्य प्रदेश के पश्चिमी जिले और महाराष्ट्र के विदर्भ क्षेत्र में और 16-17 जुलाई को छत्तीसगढ़ में बरसात होने के आसार हैं. देश के पश्चिमी भाग में अगले 5 दिनों के दौरान हल्की से मध्यम बारिश होगी. इसके साथ भारी वर्षा जारी रह सकती है.
गुजरात में भी भारी बारिश
आईएमडी का पूर्वानुमान है कि गोवा और मध्य महाराष्ट्र के घाट क्षेत्रों में 18-20 जुलाई. वहीं गुजरात में 19-20 जुलाई को बरसात होने की संभावना बनी हुई है. आईएमडी के पूर्वानुमान के अनुसार, 16 जुलाई को अरुणाचल प्रदेश में अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश और आंधी के साथ बिजली गिरने की संभावना है. बताया जा रहा है कि यहां पर भारी वर्षा होने की संभावना है. 16 और 17 जुलाई को मणिपुर, असम, मेघालय, नागालैंड, मिजोरम और त्रिपुरा में आंधी-बारिश की संभावना बनी हुई है.