Weather Update: दिल्ली में यमुना का जलस्तर धीरे-धीरे कम हो रहा है, लेकिन बारिश के चलते खतरा पूरी तरह से टला नहीं है. इसी बीच मौसम विभाग ने यूपी समेत देख के कई राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. मौसम विभाग के मुताबिक, अगले तीन दिनों तक उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, गिलगित-बाल्टिस्तान और मुजफ्फराबाद के अलग-अलग हिस्सों में भारी बारिश के साथ बिजली गिरने के आसार हैं. इसके अलावा दिल्ली, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, मध्य प्रदेश, हरियाणा, पंजाब, चंडीगढ़, छत्तीसगढ़, मध्य महाराष्ट्र, विदर्भ और मराठवाड़ा के अलग-अलग इलाकों में तेज हवाओं के साथ बारिश और बिजली गिरने की संभावना है.
ये भी पढ़ें: Tomato Price: दिल्ली समेत इन शहरों में टमाटर की कीमतें कम होंगी, सरकार ने तय किए ये रेट
इन राज्यों में भी भारी बारिश की चेतावना
इनके अलावा उत्तर पश्चिम भारत और पूर्वी यूपी से लेकर पूर्वोत्तर के राज्यों में भी अगले पांच दिनों तक मौसम चुनौती भरा रहने वाला है. मौसम विभाग के मुताबिक, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, उप हिमालयी पश्चिम बंगाल, मेघालय और सिक्किम के अलग-अलग हिस्सों में अगले पांच दिन भारी से लेकर अत्यधिक भारी बारिश की संभावना जताई है. इन हिस्सों में 204.5 मिमी से अधिक बारिश हो सकती है. वहीं, उत्तर प्रदेश, पश्चिम मध्य प्रदेश और असम के अलग-अलग हिस्सों में भी 204.4 मिमी तक बारिश होने का अनुमान है. इसकी वजह वर्तमान में मौसम संबंधी कई तरह की गतिविधियों का जारी रहना है.
Himachal Pradesh | Light to moderate rainfall accompanied with thunderstorms very likely to occur at many places in the Districts of Bilaspur, Solan, Shimla, Sirmaur, Una, Hamirpur, Mandi, Kangra, Kinnaur and Kullu. Heavy rainfall likely to occur in the Districts of Kangra,… pic.twitter.com/BL9PCDaM16
— ANI (@ANI) July 15, 2023
ये भी पढ़ें: मेरठ में बड़ा हादसा, हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से पांच शिव भक्तों की मौत
हिमाचल के इन जिलों में भारी बारिश की चेतावनी
भारत मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक, हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर, सोलन, शिमला, सिरमौर, ऊना, हमीरपुर, मंडी, कांगड़ा, किन्नौर और कुल्लू जिलों में कई स्थानों पर गरज के साथ हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है. इसके अलावा कांगड़ा, सोलन, सिरमौर, बिलासपुर, सोलन, शिमला, सिरमौर, ऊना, हमीरपुर, बिलासपुर, कुल्लू और किन्नौर जिलों में कुछ स्थानों पर भारी वर्षा होने की संभावना है. विभाग का कहना है कि अगले 2-3 घंटों के दौरान शिमला के चौपाल, डोडरा क्वार, किन्नौर के सांगला, कांगड़ा के नूरपुर और आसपास के क्षेत्रों में बहुत भारी वर्षा होने की संभावना है.
HIGHLIGHTS
- दिल्ली में धीरे-धीरे कम हो रहा यमुना का जलस्तर
- बारिश अभी दिल्ली के लिए बनी हुई है मुसीबत
- यूपी समेत इन राज्यों में बारिश की चेतावनी
- हिमाचल के कई जिलों में भारी बारिश की आशंका
Source : News Nation Bureau