दिल्ली-एनसीआर में शुक्रवार को हुई बारिश ने जमकर कहर बरपाया है. पिछले 88 साल बाद दिल्ली-एनसीआर में एक दिन में सबसे ज्यादा बारिश हुई है. इसी बारिश के बीच कल दिल्ली में NEET एग्जाम स्कैम को लेकर सदन में जोरदार हंगामा हुआ. सदन के पांचवें दिन विपक्ष ने NEET मुद्दे पर सरकार को घेरने की कोशिश की. वहीं आज से अमरनाथ यात्रा शुरू हो जाएगी. इन सबके बीच आज बारबाडोस में भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टी-20 वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला होगा. आइए एक नजर डालते हैं आज और कल की बड़ी खबरों पर.
बारिश ने तोड़ा 88 साल का रिकॉर्ड!
दिल्ली-एनसीआर में भीषण गर्मी से परेशान लोगों को गुरुवार को हुई बारिश से राहत तो मिली, लेकिन इस बारिश ने इतनी तबाही मचाई कि दिल्ली को तबाह कर दिया है. पिछले 88 साल बाद दिल्ली-एनसीआर में एक दिन में सबसे ज्यादा बारिश हुई. भारी बारिश के कारण दिल्ली के कई इलाकों में जलभराव हो गया. सड़कों पर गाड़ियां तैरने लगीं. वहीं, इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट T1 की छत गिर गई, जिसमें 9 से ज्यादा लोग घायल हो गए और एक की मौत हो गई.
सदन में नीट पर जमकर हुआ बवाल
एक तरफ दिल्ली के कई हिस्सों में बारिश से तबाही मची हुई थी तो वहीं दूसरी तरफ नीट पेपर में हुए धांधली को लेकर सदन में विपक्ष का बिल्कुल अलग रुख देखने को मिला. दोनों सदनों में इतना हंगामा हुआ कि 1 जुलाई तक के लिए सदन को स्थगित कर दिया गया. बता दें कि विपक्ष NEET पर चर्चा की मांग को लेकर स्थगन प्रस्ताव लाया था. जिस पर लोकसभा अध्यक्ष ने कहा कि नियमों के मुताबिक राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद ज्ञापन के दौरान स्थगन प्रस्ताव नहीं लाया जाता है.
आज से बाबा बर्फानी के दर्शन शुरु
आज से अमरनाथ यात्रा शुरू हो गई है. आज से बाबा बर्फानी के दर्शन होंगे. शुक्रवार को ही बाबा बर्फानी के दर्शन के लिए सुरक्षा बलों के बीच जत्थे निकल पड़े थे. आपको बता दें कि ये यात्रा 19 अगस्त तक जारी रहेगी. इस बार 3.50 लाख से ज्यादा लोगों ने बाबा के दरबार में हाजिरी लगाने के लिए आवेदन किया है.
आज रचेगा जाएगा इतिहास
इन सबके बीच आज करोड़ों देशवासियों की नजरें टी-20 वर्ल्ड कप पर होंगी, जहां आज फाइनल में भारत का मुकाबला दक्षिण अफ्रीका से होगा. आज रात 8 बजे से बारबाडोस के क्रिकेट मैदान पर भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच मुकाबला शुरू होगा. बता दें कि टी-20 वर्ल्ड कप 2024 में टीम इंडिया ने अब तक 8 मैच खेले हैं और सभी मैचों में अपनी जीत का परचम लहराया है.
वहीं, साउथ अफ्रीका की टीम भी विजयरथ पर सवार है और खेले गए सभी 8 मैच जीतकर फाइनल में अपनी जगह बनाई है. दोनों टीमें अपने फाइनल तक के अभियान में दोनों टीमें अजेय रही हैं. मतलब, जो भी टीम जीतेगी वो टूर्नामेंट में एक भी मैच हारे बिना ट्रॉफी अपने नाम करेगी.
Source : News Nation Bureau