दिल्ली-एनसीआर में मंगलवार को दोपहर में हुई हल्की बारिश से मौसम सुहावना हो गया। मौसम विभाग ने बताया कि दिल्ली-एनसीआर में रुक-रुककर बारिश होती रहेगी और आसमान में बादल छाए रहेंगे। मंगलवार को दिल्ली में अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 25.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
मौसम विभाग ने दिल्ली-एनसीआर के अलावा देश के कई हिस्सों में भी बारिश होने की संभावना जताई है। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ व राज्य के अधिकांश जिलों में मंगलवार को बारिश रुक-रुककर हो रही है। मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 घंटों के दौरान पूर्वांचल सहित राज्य के कई हिस्सों में बारिश होने का अनुमान है।
हिमाचल प्रदेश, ओडिशा, छत्तीसगढ़ और केरल में जगह-जगह भारी बारिश हो सकती है। मौसम विज्ञान विभाग ने असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, पश्चिम बंगाल, झारखंड, बिहार, जम्मू एवं कश्मीर, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, गोवा और कर्नाटक के तटीय और दक्षिण हिस्से में बारिश की संभावना जताई है।
और पढ़ेंः दिल्ली में झमाझम बारिश, उत्तर प्रदेश-उत्तराखंड समेत कई इलाकों में हाई अलर्ट
आपको बता दें कि करीब एक सप्ताह बाद राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और आसपास के इलाकों में पिछले दो दिनों से हल्की बारिश हो रही है। बारिश होने से दिल्ली-एनसीआर में सोमवार को मौसम खुशगवार रहा। सोमवार को अधिकतम तापमान सामान्य से पांच डिग्री कम 29.1 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 26.6 डिग्री सेल्सिय दर्ज किया गया।
Source : News Nation Bureau