उत्तर भारत के किसी प्रांत में अब कदम रखने नहीं पाएंगे राज ठाकरे: बृजभूषण शरण सिंह

राज ठाकरे के अयोध्या आने का विरोध करने वाले सांसद बृजभूषण शरण सिंह 5 जून को अयोध्या में सीएम योगी का जन्मदिन मनाने के लिए लोगों को आमंत्रित करने गोरखपुर पहुंचे। बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि राजठाकरे ने अभी भी माफी नहीं मांगी है बल्कि उन्होंने अपना कार्

author-image
Shravan Shukla
New Update
Braj Bhushan Sharan Singh

Braj Bhushan Sharan Singh( Photo Credit : Twitter/ANI)

Advertisment

राज ठाकरे के अयोध्या आने का विरोध करने वाले सांसद बृजभूषण शरण सिंह 5 जून को अयोध्या में सीएम योगी का जन्मदिन मनाने के लिए लोगों को आमंत्रित करने गोरखपुर पहुंचे. बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि राजठाकरे ने अभी भी माफी नहीं मांगी है बल्कि उन्होंने अपना कार्यक्रम स्थगित किया है. उन्होंने पहले ही कहा था कि अगर राज ठाकरे माफी मांग लेते हैं तब भी वह 5 तारीख को अयोध्या नहीं आ पाएंगे, क्योंकि 5 तारीख को अयोध्या पूरी तरह से उत्तर भारतीयों से पैक है. देश के हर प्रांत से लोग वहां आ रहे हैं और 5 लाख से अधिक लोग वहां पर 5 जून को आने वाले हैं.

बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि राज ठाकरे अब उत्तर भारत के किसी भी शहर में कदम नहीं रख सकते हैं. पहले उनसे मोदी, योगी या सन्तो से माफी मांगने के लिए कहा था लेकिन उन्होंने बात नहीं मानी. उत्तर भारत के किसी भी प्रांत में अगर राज ठाकरे पैर रखते हैं कि लोग वहां पर उनका विरोध करेंगे. बृजभूषण सिंह ने कहा कि राज ठाकरे और इनके कार्यकर्ताओं के द्वारा 70 से 80 हजार लोग मुम्बई में प्रभावित हुए हैं. अगर वह राम के भक्त हैं तो राम के गुर सीखे. अगर कालनेमि बन कर आओगे तो आपको आने नहीं देंगे.

वैदिक तरीके से मनाएंगे सीएम योगी का जन्मदिन

बीजेपी सांसद ने कहा कि ठाकरे को एयरपोर्ट पर रोकने के लिए जो ताकत हम लोग लगाने वाले थे उस ताकत को कन्वर्ट करते हुए वैदिक रूप से संत महात्माओं और संस्कृत विद्यार्थियों के साथ हम सभी लोग भव्य रुप से अयोध्या के तुलसीउद्यान में योगी जी का जन्मदिन मनाएंगे. सांसद ने राज ठाकरे पर चुटकी लेते हुए कहा कि 'अब तेरा क्या होगा कालिया' मतलब जो लोग ठाकरे का स्वागत कर रहे थे वो लोग क्या करेंगे. सांसद ने स्पष्ट किया की राज ठाकरे का विरोध जारी रहेगा और उनको उत्तर भारत के किसी कोने में आने नहीं दिया जाएगा.

HIGHLIGHTS

  • राज ठाकरे के माफी न मांगने से नाराज बृजभूषण शरण सिंह
  • उत्तर भारत में कहीं भी कदम नहीं रखने पाएंगे राज ठाकरे
  • सीएम योगी का जन्मदिन अयोध्या में मनाएंगे BBS सिंह

Source : News Nation Bureau

बृजभूषण शरण सिंह बीजेपी सांसद राज ठाकरे राम लला दर्शन अयोध्या
Advertisment
Advertisment
Advertisment