जीत को लेकर आश्वस्त अमित शाह बोले, आगामी आम चुनावों का ट्रेलर है राजस्थान चुनाव

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने राजस्थान में बीजेपी की सरकार को अंगद का पांव बताते हुए कहा कि राज्य में इसे कोई उखाड़ नहीं सकता।

author-image
Deepak Kumar
एडिट
New Update
जीत को लेकर आश्वस्त अमित शाह बोले, आगामी आम चुनावों का ट्रेलर है राजस्थान चुनाव

अमित शाह, बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष

Advertisment

बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने राजस्थान के विधानसभा चुनावों को 2019 के लोकसभा चुनाव का ट्रेलर बताते हुए पार्टी कार्यकर्ताओं से पूरी लगन के साथ इसके लिए जुट जाने की मंगलवार को अपील की। साथ ही, शाह ने राजस्थान में बीजेपी की सरकार को अंगद का पांव बताते हुए कहा कि राज्य में इसे कोई उखाड़ नहीं सकता। जयपुर की एक दिन की यात्रा पर आए शाह ने बिड़ला सभागार में स्थानीय निकायों के जनप्रतिनिधियों के सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए कहा कि 'ट्रेलर भी अच्छी बनानी है और पिक्चर भी अच्छी बनानी है।'

उन्होंने कहा कि कार्यकर्ता यह नहीं सोचें कि विधायक, मंत्री या मुख्यमंत्री कौन बनेगा, बल्कि वे कमल के चिह्न को सामने रखकर और भारत माता की तस्वीर को याद करते हुए चुनाव के मैदान में जुट जाएं।

उन्होंने कहा कि महागठबंधन का उत्तर प्रदेश के अलावा कहीं कोई प्रभाव नहीं है। शाह ने कहा कि केन्द्र की नरेन्द्र मोदी सरकार ने भारतीय सेना को विश्व में सबसे आधुनिक बनाने के लिये 15 साल का एक खाका बनाया है। सरकार ने सेना को अत्याधुनिक संचार प्रणाली और हथियारों से लैस कर मनोबल उठाने का काम किया है, जबकि कांग्रेस ने सेना का मनोबल पाताल में पहुंचा दिया था।

एनआरसी लागू करने के लिये मोदी सरकार की प्रतिबद्वता को दोहराते हुए शाह ने कांग्रेस पर देश की सुरक्षा से खिलवाड़ करने का आरोप लगाया। इससे पहले शक्ति केंद्र सम्मेलन को संबोधित करते हुए शाह ने कहा, 'बीजेपी का संकल्प है कि एक भी बांग्लादेशी घुसपैठिया को भारत में रहने नहीं देंगे, चुन चुन कर निकाल देंगे।' उन्होंने कहा कि राज्य में पार्टी की पहुंच हर बूथ तक है। उन्होंने कहा कि पार्टी के हर कार्यकर्ता को आगामी विधानसभा चुनाव को अपना चुनाव समझते हुए लड़ना चाहिए क्योंकि यह किसी विधायक, मंत्री या मुख्यमंत्री का चुनाव नहीं, बल्कि बीजेपी का और उसके कार्यकर्ता के लिए चुनाव है।

और पढ़ें- पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों पर बयान देकर ट्रोल हो रही है बीजेपी, जाने कैसे-कैसे कमेंट

शाह ने दोहराया कि अगर 2019 का चुनाव बीजेपी का कार्यकर्ता जीत ले, तो '50 साल तक पंचायत से संसद तक बीजेपी को कोई हरा नहीं सकेगा।' इससे पहले यहां हवाई अड्डा पर पार्टी के स्थानीय नेताओं ने शाह का स्वागत किया। शाह यहां से मोती डूंगरी गणेश मंदिर गए और वहां पूजा अर्चना की।

Source : News Nation Bureau

amit shah Samajwadi Party Bharatiya Janata Party Mamata Banerjee mulayam-singh-yadav vasundhara raje Rajasthan assembly polls 2019 lok sabha election
Advertisment
Advertisment
Advertisment