राज्यपाल ने गहलोत सरकार को राजस्थान विधानसभा सत्र की दी मंजूरी

राजस्थान में राज्यपाल और गहलोत सरकार के बीच जारी गतिरोध थम गया है. राज्यपाल ने 14 अगस्त को विधानसभा का सत्र बुलाए जाने की अनुमति दे दी है.

author-image
Yogendra Mishra
एडिट
New Update
ashok gehlot

अशोक गहलोत और कलराज मिश्र( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

राजस्थान में राज्यपाल और गहलोत सरकार के बीच जारी गतिरोध थम गया है. राज्यपाल ने 14 अगस्त को विधानसभा का सत्र बुलाए जाने की अनुमति दे दी है. इससे करीब दो घंटे पहले अशोक गहलोत कैबिनेट ने विधानसभा सत्र बुलाने के लिए संशोधित प्रस्ताव को मंजूरी दी थी. इसमें 14 अगस्त से सत्र बुलाने का प्रस्ताव किया गया था.

इससे सत्र आहुत करने के लिए 21 दिन के स्पष्ट नोटिस की अनिवार्यता पूरी हो गई जिस पर राज्यपाल कलराज मिश्र बार-बार जोर दे रहे थे. एक वरिष्ठ मंत्री ने उम्मीद दताई थी कि गतिरोध जल्द ही खत्म हो जाएगा.

यह भी पढ़ें- सुशांत के वकील ने कहा, रिया को विश्वास है कि मुंबई पुलिस उसे संरक्षण देगी

कैबिनेट बैठक के बाद परिवहन मंत्री प्रताप सिंह ने कहा, प्रस्ताव राज्यपाल के पास भेजा जा रहा है. मुझे पक्की उम्मीद है कि गतिरोध खत्म होगा और विधानसभा सत्र जल्द शुरू होगा. उन्होंने आगे कहा कि सीएम गहलोत की अध्यक्षता में हुई बैठक में प्रस्ताव बनाकर भेज दिया गया है. वह प्रस्ताव राजस्थान के हित में है.

इससे पहले राजभवन ने सरकार की ओर से भेजे गए संशोधित प्रस्ताव को बुधवार को तीसरी बार सरकार को लौटा दिया गया. इसमें राज्यपाल ने सरकार से पूछा है कि वह अल्पावधि के नोटिस पर सत्र आहुत क्यों करना चाहती है इसे स्पष्ट करें.

यह भी पढ़ें- रिया चक्रवर्ती से परेशान हो चुके थे सुशांत, चाहते थे ब्रेकअप, EX गर्लफ्रेंड अंकिता लोखंडे ने बिहार पुलिस को बताया

इसके साथ ही राज्यपाल ने सरकार से कहा कि यदि उसे विश्वास मत हासिल करना है तो यह जल्दी यानी अल्पसूचना पर सत्र बुलाए जाने का कारण हो सकता है.

Source : News Nation Bureau

Rajasthan News cm-ashok-gehlot rajasthan-political-crisis
Advertisment
Advertisment
Advertisment