राजस्थान बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन ने बुधवार को 12वीं साइंस स्ट्रीम का रिजल्ट घोषित किया. यश शर्मा RBSE कक्षा 12वी साइंस की परीक्षा में 95.60 प्रतिशत अंकों के साथ टॉप किया. पिछले साल पुनीत माहेश्वरी ने साइंस स्ट्रीम में राजस्थान बोर्ड कक्षा 12वीं की परीक्षा में टॉप किया था. उन्होंने 500 में से 495 अंक हासिल किए थे. 2018 में विश्वेंद्र सिंह ने 500 में से 497 अंक प्राप्त किए थे.
यह भी पढ़ें- CBSE ने सिलेबस से हटाए जीएसटी, राष्ट्रवाद, धर्मनिरपेक्षता के अध्याय
वहीं RBSE 12वीं साइंस की परीक्षा में लड़कों की तुलना में लड़कियों ने बेहतर परफॉर्मेंस किया है. परीक्षा में शामिल होने वाली कुल लड़कियों में से 94.90 प्रतिशत ने परीक्षा पास की है. जबकि इस परीक्षा में 90.61 प्रतिशत लड़के पास हुए हैं. लड़कियों ने लड़कों की तुलना में 4.29 प्रतिशत अंक बेहतर प्रदर्शन किया है. परीक्षा का रिजल्ट www. rajeduboard.rajasthan.gov.in या rajresults.nic.in पर देखा जा सकता है.
यह भी पढ़ें- दिल्ली हाई कोर्ट ने विधि विश्वविद्यालय को दाखिला अधिसूचना में सुधार करने के लिए कहा
इस साल कक्षा 12वीं राजस्थान बोर्ड की परीक्षाओं के लिए 9 लाख से ज्यादा छात्र उपस्थित हुए, जिनमें से 2,39,800 साइंस स्ट्रीम के छात्र हैं. इस प्रकार वेबसाइट पर किसी भी गड़बड़ या हैवी ट्रैफिक से बचने के लिए बोर्ड दो भागों में रिजल्ट जारी करता है. साइंस का रिजल्ट आज घोषित किया गया है. वहीं आर्ट्स के रिजल्ट की तारीखों की घोषणा जल्द ही की जाएगी.
Source : News Nation Bureau