सीएम अशोक गहलोत ने पुजारी हत्याकांड की जांच CID को सौंपी

सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि इस घटना से एक दिन पहले 6 अक्टूबर को इस भूमि के विवाद को लेकर गांव के लोगों की पंचायत भी हुई थी, जिसमें मीणा समाज के लोगों का बाहुल्य था. मीणा समाज और अन्य लोग पुजारी बाबूलाल वैष्णव के साथ थे.

author-image
Shailendra Kumar
एडिट
New Update
Ashok Gehlot

सीएम अशोक गहलोत ने पुजारी हत्याकांड की जांच CID को सौपीं( Photo Credit : न्यूज नेशन )

Advertisment

राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने रविवार को करौली जिले में मंदिर के पुजारी की हत्या की जांच सीआईडी-सीबी से कराने का निर्देश दिया. सीएम ने इस पूरे मामले की जांच सीआईडी-सीबी के पुलिस अधीक्षक विकास शर्मा की देखरख में करवाए जाने के निर्देश दिए हैं. साथ ही अशोक गहलोत ने आरोप लगाया कि यह निंदनीय है कि बीजेपी ने दो परिवारों के बीच भूमि विवाद से हुई सपोटरा के बुकना गांव की दुखद घटना को मीणा और वैष्णव समाज के बीच जातीय दुश्मनी का रूप देने की कोशिश की. 

इसे भी पढ़ें: मप्र के सागर में आईपीएल सट्टेबाजी का खुलासा, 4 हिरासत में; 63 लाख रुपये बरामद

सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि इस घटना से एक दिन पहले 6 अक्टूबर को इस भूमि के विवाद को लेकर गांव के लोगों की पंचायत भी हुई थी, जिसमें मीणा समाज के लोगों का बाहुल्य था. मीणा समाज और अन्य लोग पुजारी बाबूलाल वैष्णव के साथ थे. बहुसंख्यक मीणा समाज की पंचायत ने भूमि के संबंध में बाबूलाल वैष्णव और राधागोपालजी मंदिर के हक में ही अपनी सहमति व्यक्त की थी. 

यह भी पढ़ें : सरकार 2 करोड़ रुपए के छोटे कर्ज पर चक्रवृद्धि ब्याज नहीं लेगी

सीएम ने कहा कि कांग्रेस सरकार मंदिर के अधीन आने वाली जमीनों पर पुजारियों के हितों के संरक्षण के लिए सदैव प्रयासरत रही है. साल 1991 में तत्कालीन बीजेपी की सरकार ने एक आदेश जारी कर मंदिर माफी की जमीनों पर पुजारियों के नाम राजस्व रिकॉर्ड से हटाने के निर्देश दिए थे. वहीं कांग्रेस चाहे सरकार में रही हो या विपक्ष में, उसने सदैव मंदिर की भूमि के संबंध में पुजारियों के हितों की पैरवी की.

दरअसल, भूमि विवाद में पुजारी वैष्णव को बुधवार को कथित तौर पर आग लगा दी गई, जिनकी गुरुवार को यहां एसएमएस अस्पताल में मौत हो गई. आरोप है कि मंदिर के पास की खेती जमीन पर कब्जा करने की कोशिश कर रहे लोगों ने पुजारी पर पेट्रोल छिड़क कर आग लगा दी थी.

Source : News Nation Bureau

अशोक गहलोत Chief Minister Ashok Gehlot Rajasthan priest murder case investigation of priest murder to CID पुजारी हत्याकांड CID-CB investigation
Advertisment
Advertisment
Advertisment