Advertisment

राजस्थान संकटः पर्यवेक्षक लिखित में जमा करेंगे रिपोर्ट, इसके बाद आलाकमान सुनाएगी फैसला

राजस्थान में विधायकों की बिना बैठक किए कांग्रेस पर्यवेक्षक अजय माकन और मल्लिकार्जुन खड़गे दिल्ली लौट आए हैं. वो 2 बजे की इंडिगो की फ्लाइट से वापस आ गए. जिस तरह का घटनाक्रम और सियासी ड्रामा देखने को मिला,

author-image
Iftekhar Ahmed
New Update
Sonia Gandhi

राजस्थान संकटः पर्यवेक्षक लिखित में जमा करेंगे रिपोर्ट, फिर होगा फैसला( Photo Credit : File Photo)

Advertisment

राजस्थान में विधायकों की बिना बैठक किए कांग्रेस पर्यवेक्षक अजय माकन और मल्लिकार्जुन खड़गे दिल्ली लौट आए हैं. वो 2 बजे की इंडिगो की फ्लाइट से वापस आ गए. जिस तरह का घटनाक्रम और सियासी ड्रामा देखने को मिला, उससे कांग्रेस आलाकमान नाराज काफी नाराज बताए जा रहे हैं. इसके साथ ही बताया जा रहा है कि घटना पर कांग्रेस आलाकमान सख्त रुख अपना लिया है. इसके साथ ही पर्यवेक्षक अजय माकन और मल्लिकार्जुन खड़गे से लिखित में जवाब मांगा है . अजय माकन ने कहा कि अधिकारिक बैठक बुलाकर अलग अनाधिकारिक बैठक करना और बैठक में शामिल न होना अनुशासनहीनता है.

कांग्रेस पर्यवेक्षक अजय माकन और मल्लिकार्जुन खड़गे दोनों दिल्ली लौट आए हैं. अजय माकन ने कहा कि यह बैठक मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के कहने पर बुलाई गई थी. लेकिन अधिकारिक बैठक में शामिल न होना और मंत्री शांति धारीवाल के घर 60 विधायकों का बैठक करना यह पार्टी की अनुशासनहीनता है. उन्होंने कहा कि विधायकों ने 3 शर्त रखी थी. पहला यह कि अगले मुख्यमंत्री का चुनाव 19 अक्टूबर के बाद हो. दूसरा नया नेता उन विधायकों से बने, जिसने संकट में सरकार बचाई थी. तिसरा नया मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के सहमति से बने.

यह भी पढ़ेंः वक्फ बोर्ड भ्रष्टाचार मामले में AAP विधायक अमानतुल्ला खान को 14 दिन की न्यायिक हिरासत

बाद में जब इस बारे में अशोक गहलोत से बात की गई तो उन्होंने अपने हाथ खड़े कर दिए और कहा कि यह मेरे बस में नहीं है. विधायकों के वन टू वन बातचीत पर अशोक गहलोत नहीं मान रहे हैं. उधर 60 विधायकों ने अपना इस्तीफा स्पीकर सीपी जोशी को सौंप दिया है. अब इस संकट को संभालने के लिए केरल कांग्रेस के वरिष्ट नेता केसी वेणुगोपाल को बुलाया है, क्योंकि पिछली बार राजस्थान संकट का हल उन्होंने ही निकाला था. वहीं, मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ को भी इस संकट से उबारने दिल्ली बुलाया गया है. गौरतलब है कि कमलनाथ अशोक गहलोत के पुराने मित्र हैं.

Source : News Nation Bureau

Sonia Gandhi sachin-pilot rajasthan-politics Ashok Gehlot Ashok Gehlot news ashok gehlot news today Sachin Pilot News Ashok Gehlot vs Sachin Pilot Ashok Gehlot and Sachin Pilot ashok gehlot on sachin pilot sachin pilot news today
Advertisment
Advertisment
Advertisment