गुर्जरों ने आरक्षण (gurjar reservation) को लेकर अपना नौ दिन पुराना आंदोलन शनिवार को समाप्त कर दिया. गुर्जर नेता किरोड़ी सिंह बैंसला ने राज्य सरकार से लिखित आश्वासन मिलने के बाद आंदोलन ( gurjar andolan) समाप्त करने की घोषणा की. गुर्जर आरक्षण की मांग करने वाले आंदोलनकारियों से अवरुद्ध किए सभी सड़क व रेलमार्ग (road and train transport) खोलने को कहा है.
इससे पहले राज्य सरकार की ओर से पर्यटन मंत्री विश्वेंद्र सिंह ने एक लिखित आश्वासन (written statement) गुर्जर नेताओं को सौंपा. बैंसला के अनुसार, राज्य सरकार ने यह आश्वासन दिया है कि विधानसभा में पारित विधेयक को अगर कोई कानूनी चुनौती मिलती है तो सरकार उनका साथ देगी.
उल्लेखनीय है कि राज्य विधानसभा ने गुर्जर सहित पांच जातियों को आरक्षण संबंधी विधेयक पारित कर दिया था. इस बारे में अधिसूचना भी जारी कर दी गयी. लेकिन गुर्जर नेता सरकार से लिखित में आश्वासन चाहते थे. गुर्जर आंदोलन समाप्त होने से राज्य में रेल व सड़क यातायात सुचारु होने की उम्मीद है.
Source : PTI