Advertisment

'गाय को राष्ट्रीय पशु घोषित करें सरकार', राजस्थान हाई कोर्ट का आदेश

बहुचर्चित हिनगोनिया मामले में फैसला सुनाते हुए राजस्थान हाई कोर्ट ने आदेश दिया है कि सरकार गाय को राष्ट्रीय पशु घोषित करें और गौवध करने वाले को उम्र कैद की सज़ा दी जाए।

author-image
Shivani Bansal
एडिट
New Update
'गाय को राष्ट्रीय पशु घोषित करें सरकार', राजस्थान हाई कोर्ट का आदेश

'गाय को राष्ट्रीय पशु घोषित करें सरकार' राजस्थान हाई कोर्ट का आदेश (सांकेतिक फोटो)

Advertisment

राजस्थान हाई कोर्ट ने कहा गाय को राष्ट्रीय पशु बनाने का आदेश दिया है। बहुचर्चित हिनगोनिया मामले में सुनवाई के बाद राजस्थान हाई कोर्ट ने यह आदेश दिया है। सरकार को आदेश देते हुए हाई कोर्ट ने कहा है कि सरकार गाय को राष्ट्रीय पशु घोषित करें और गौवध करने वाले को उम्र कैद की सज़ा दी जाए। 

हिंगोनिया मामले में अपना फैसला सुनाते हुए राजस्थान हाई कोर्ट ने यह बात कही है। अपने फैसले में हाईकोर्ट ने कहा है कि, 'सरकार गाय को राष्ट्रीय पशु घोषित कराए। वहीं दूसरी ओर गोकसी करने वालों को आजीवन कारावास का प्रावधान कानून में शामिल करवाए।'

गौरतलब है राजस्थान हाईकोर्ट ने बहुचर्चित हिंगोनिया गौशाला मामले में 7 साल बाद फैसला सुनाया है।

इस फैसले में राजस्थान हाई कोर्ट ने एसीबी और एडीजे को हर तीन महीने में गोशाला मामले में रिपोर्ट तैयार करने के आदेश दिए हैं। कोर्ट ने यूडीएच सचिव और निगम आयुक्त सहित सम्बंधित अफसरों को महीने में एक बार गौशाला का दौरा करने के भी निर्देश दिए है।

अपने आदेश में कोर्ट ने इस मामले में वन विभाग को गौशाला में हर साल 5 हजार पौधे लगाने को कहा है। इसके अलावा अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि पूर्व में दिए गए आदेशों की अनुपालना पहले की भांति रखी जाए।

कारोबार से जुड़ी ख़बरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

Source : News Nation Bureau

High Court rajasthan cow slaughter house
Advertisment
Advertisment