पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की हत्या मामले में दोषी ए जी पेरारीवलन को पैरोल मिल गई है। साथ ही रिहाई की प्रक्रिया जारी है और संभावना है कि शुक्रवार को वो वेल्लोर जेल से बाहर आ जाएगा।
पेरारीवलन की मां अर्पुतम अम्मल ने वेल्लोर के केंद्रीय जेल से अनुरोध किया था कि उसे अपने पिता ज्ञानशेखरन का इलाज कराने के लिये 30 दिन की छुट्टी दी जाए।
वेल्लोर रेंज के डिप्टी इंसपेक्टर जनरल ने पेरारीवलन की मां के अनुरोध को यह कहकर खारिज कर दिया था कि उसे नियम 22 के तहत सामान्य छुट्टी नहीं दी जा सकती है।
लेकिन पुलिस के एडिशनल डायरेक्टर जनरल ने उसकी पेरोल की मंज़ूरी दे दी। उन्होंने शर्त रखी कि पेरारीवलन इस दौरान पुलिस की सुरक्षा में रहेगा।
और पढ़ें: सेक्शुअल ओरिएंटेशन को सुप्रीम कोर्ट ने माना निजता का महत्वपूर्ण अंग
पेरारीवलन को राजीव गांधी की हत्या के कुछ दिनों के बाद ही गिरफ्तार कर लिया गया था। पेरारीवलन 26 साल से जेल में ही है।
पेरारीवलन की मां अर्पुतम अम्मल ने अपने बेटे की रिहाई के लिये मुख्यमंत्री के स्पेशल सेल में कई बार याचिका दायर की थी। ताकि वो अपने बीमार पिता से मुलाकात कर सके।
और पढ़ें: नंदन नीलेकणी होंगे इंफोसिस के गैर कार्यकारी अध्यक्ष
Source : News Nation Bureau