पूर्व गृह सचिव राजीव महर्षि ने भारत के लेखा महापरीक्षख (सीएजी) का पद संभाल लिया है। उन्होंने शशिकांत शर्मा की जगह ली है जो शुक्रवार को पदमुकत हुए हैं।
राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने राष्ट्रपति भवन में आयोजित कार्यक्रम में उन्हें सीएजी के पद की शपथ दिलाई। उस समय वहां पर उप राष्ट्रपति वैंकैया नायडू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी मोजूद थे।
महर्षि 1978 बैच के राजस्थान काडर के आईएएस अधिकारी हैं। वो दो साल तक देश के गृहमंत्री भी रहे।
शशिकांत शर्मा ने मई 2013 में सीएजी का पद संभाला था। इससे पहले वो देश के रक्षा मंत्री भी रहे।
सीएजी का पद 6 साल ये फिर 65 वर्ष की आयु तक का होता है। इसमें से जो भी पहले आए उसके आधार पर रिटायरमेंट होती है।
और पढ़ें: मुलायम नहीं छोड़ेंगे समाजवादी पार्टी, कहा- मेरा आशीर्वाद अखिलेश के साथ
Source : News Nation Bureau