उत्तर प्रदेश में मंगलवार को राजनाथ, गडकरी, केजरीवाल और मुलायम की रैलियां

उत्तर प्रदेश में चुनाव प्रचार के लिए मंगलवार को कई पार्टियों के दिग्गज नेताओं की रैली होनी है।

author-image
ashish bhardwaj
एडिट
New Update
उत्तर प्रदेश में मंगलवार को राजनाथ, गडकरी, केजरीवाल और मुलायम की रैलियां

फाइल फोटो

Advertisment

उत्तर प्रदेश में चुनाव प्रचार के लिए मंगलवार को कई पार्टियों के दिग्गज नेताओं की रैली होनी है। गृह मंत्री राजनाथ सिंह की रैली हरदोई में होनी है, वहीँ केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी अम्बेडकरनगर में होगी। मंगलवार को ही दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल की रैली भी होनी है।

समाजवादी पार्टी की रैली देवरिया में होगी, जिसे सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव और सपा प्रदेश अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव संबोधित करेंगे। योजना यह है कि यहीं से मुलायम की 'मुलायम सन्देश यात्रा' के तीसरे चरण को शुरू किया जाय।

इससे पहले सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कानपुर में रैली को संबोधित किया और कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गाँधी जौनपुर की रैली में सरकार पर जमकर बरसे। मोदी ने कहा कि नोटबंदी पर जनता के समर्थन से दुनिया को भारत की ताकत का पता चला। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार गरीबों की सरकार है और डिजिटल इकॉनमी से कालाधन रखने वालों और बेइमानों का अंत होगा।

वहीँ कांग्रेस के वाइस प्रेसिडेंट राहुल गांधी ने नोटबंदी को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी पर करारा हमला करते हुए कहा था कि उन्होंने नोटबंदी के नाम पर देश की आबादी का खून निकाल लिया। राहुल ने कहा, 'नरेंद्र मोदी ने 99 फीसदी गरीब ईमानदार लोगों से बिना पूछे उनका खून निकाल दिया।'

Source : News Nation Bureau

Narendra Modi rahul gandhi Uttar Pradesh Assembly Election 2017
Advertisment
Advertisment
Advertisment