रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान यानी एम्स से आज डिस्चार्ज कर दिया गया है. राजनाथ सिंह को कमर में दर्द की शिकायत के बाद बुधवार देर रात तीन बजे एम्स के भर्ती कराया गया था. उनको प्राइवेट वार्ड में रखा गया था. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि लोकसभा चुनाव 2024 में प्रचार के दौरान राजनाथ सिंह हेलीकॉप्टर से उतरते समय फिसल गए थे, जिसकी वजह से उनकी कमर की मांसपेशियों में खिंचाव आ गया था. हालांकि उनको जरूरी दवाई दी गई थी, लेकिन बुधवार देर रात अचानक उनका दर्द बढ़ गया, जिसके चलते उनको अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा.
यह खबर भी पढ़ें- Varanasi News: रील बनाने के चक्कर में गई 3 किशोरों की जान, VIDEO बनाते समय बस से टकराई बाइक
मेडिकल रिपोर्ट के अनुसार एम्स में राजनाथ सिंह की एमआरआई जांच भी कराई गई है. न्यूरो सर्जन डॉ. अमोल रहेजा के अंडर रक्षा मंत्री का इलाज किया जा रहा था. आपको बता दें कि 10 जुलाई को राजनाथ सिंह ने अपना 73वां जन्मदिवस मनाया था. इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत तमाम बड़े नेताओं ने उनको सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शुभकामनाएं दी थीं. इसके साथ ही बीजेपी के कई दिग्गज नेताओं ने उनके आवास पर जानकार उनको शुभकामनाएं दी थी और उनकी अच्छे स्वास्थ्य और दीर्घायु की कामना की थी.
यह खबर भी पढ़ें- मेहनत-मजदूरी की...कर्ज लिया और पत्नी की पढ़ाया, लेखपाल बनते ही उसने किया बॉय-बॉय, रुला देगी कारपेंटर पति की कहानी
राजनाथ सिंह दिल्ली AIIMs से डिस्चार्ज, इस समस्या के चलते बुधवार रात हुए थे भर्ती यह खबर अभी ब्रेकिंग न्यूज है. इसके अपडेट आ रहे हैं. जैसे-जैसे अपडेट आते जाएंगे हम आप तक पहुंचाएंगे. हर अपडेट को सबसे पहले पाने के लिए बने रहिए newsnationtv.com के साथ...
Source : News Nation Bureau