शहीद हुए सैनिकों की मदद के लिए भारत सरकार के शुरू किए गए 'भारत के वीर' कोष में गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने अपने एक महीने की सैलरी दान में दे दी है।
भारत के वीर कोष के सोशल मीडिया जागरूकता कार्यक्रम में राजनाथ सिंह ने केंद्रीय गृह सचिव को 1.59 लाख रुपये का चेक दिया। दिलचस्प है कि भारत के वीर कोष में मदद के लिए केंद्र सरकार ने अभिनेता अक्षय कुमार की मौजूदगी में ऐप को भी लॉन्च किया था। इस कोष में अबतक 15 करोड़ रुपये जमा हो चुके हैं।
अपनी सैलरी दान करने के बाद गृह मंत्री राजनाथ सिंह सोशल मीडिया ट्विटर पर लिखा, भारत के वीर के संबंध में सोशल मीडिया जागरूकता अभियान शुरू कर रहा हूं।
ये भी पढ़ें: भीषण बाढ़ की चपेट में बिहार, 41 की मौत, 65 लाख आबादी प्रभावित
गृह मंत्रालय की तरफ से कहा गया है कि जिन लोगों ने सर्वोच्च बलिदान दिया है उनके परिवार के साथ खड़े होने की जरूरत है।
ये भी पढ़ें: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद बोले- न्यू इंडिया भेदभाव मुक्त हो, 10 खास बातें
HIGHLIGHTS
- गृह मंत्री ने शहीद सैनिकों के कोष में एक महीने की सैलरी दान में दी
- भारत के वीर कोष में अबतक जमा हो चुके हैं 15 करोड़ रुपये
Source : News Nation Bureau