Advertisment

तनाव के बीच चीनी रक्षा मंत्री से मॉस्को में मुलाकात कर सकते हैं राजनाथ सिंह

भारत और चीन के बीच लंबे समय से लद्दाख में तनाव चल रहा है. इस बीच खबर है कि रूस दौरे पर गए रक्षामंत्री राजनाथ सिंह चीन की अपील को स्वीकार पर उनके रक्षामंत्री के साथ बातचीत कर सकते हैं. चीन की ओर से मुलाकात का न्योता दिया गया था.

author-image
Kuldeep Singh
एडिट
New Update
Rajnath Singh

रक्षामंत्री राजनाथ सिंह( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

भारत और चीन के बीच लंबे समय से लद्दाख में तनाव चल रहा है. इस बीच खबर है कि रूस दौरे पर गए रक्षामंत्री राजनाथ सिंह चीन की अपील को स्वीकार पर उनके रक्षामंत्री के साथ बातचीत कर सकते हैं. चीन की ओर से मुलाकात का न्योता दिया गया था. अब खबर है कि शुक्रवार को राजनाथ सिंह चीन के रक्षा मंत्री वे फेंग से मुलाकात कर सकते हैं. चीन की ओर से इस मुलाकात की अपील की गई थी, जिसे भारत स्वीकार कर सकता है.

यह भी पढ़ेंः LAC पर हालात नाजुक और थोड़े गंभीर, नरवणे बोले- हम हर जवाब देने में सक्षम

दरअसल एक तरफ जहां वास्विक नियंत्रण रेखा पर भारत और चीन के बीच तनाव जारी है तो वहीं दूसरी ओर चीन के रक्षा मंत्री वे फेंग ने भारतीय समकक्ष राजनाथ सिंह से मिलने की इच्छा जताई थी. दोनों नेता फिलहाल मॉस्को में चल रहे शंघाई सहयोग संगठन की बैठक में मौजूद हैं. भारत और चीन के सैनिकों के बीच पूर्वी लद्दाख में जारी तनाव के बीच ऐसा समझा जाता है कि चीन के रक्षा मंत्री वेई फेंगही ने शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) की अहम बैठक से इतर भारत के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के साथ बैठक की इच्छा जताई.

यह भी पढ़ेंः चीन सीमा पर भारी तनाव, हजारों सैनिक और टैंक आमने-सामने

जानकारी के अनुसार चीनी पक्ष ने भारतीय मिशन को दोनों रक्षा मंत्रियों के बीच एक बैठक की अपनी इच्छा से अवगत कराया है. हालांकि इसके बारे में अभी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. वहीं विदेश मंत्रालय (MEA) ने पैंगोंग विवाद (Pangong dispute) पर चीन (China) को कहा कि LAC पर तनाव के लिए चीन जिम्मेदार है. चीन तनाव कम करने के मुद्दे पर विचार करना चाहिए. इसे लेकर सैन्य और राजनायिक स्तर पर वार्ता जारी है. चीन सीमा से पीछे हटने पर भी गंभीरता से विचार करे. आपको बता दें कि अगर ये मुलाकात होती है तो चीन और भारत के बीच मई से शुरू हुए तनाव के बाद ये अबतक की सबसे अहम मीटिंग होगी.

Source : News Nation Bureau

defence-minister-rajnath-singh rajnath singh russia visit रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह India China Face Off
Advertisment
Advertisment
Advertisment