गृहमंत्री और रक्षा मंत्री ने की आन्तरिक और बाहरी सुरक्षा हालात पर चर्चा

घंटे भर चली बैठक में जम्मू कश्मीर की ताज़ा स्थिति और सुरक्षा हालात के बारे में विचार-विमर्श किया गया। बैठक में नियंत्रण रेखा की मौज़ूदा स्थिति की समीक्षा की गई।

author-image
Deepak Kumar
एडिट
New Update
गृहमंत्री और रक्षा मंत्री ने की आन्तरिक और बाहरी सुरक्षा हालात पर चर्चा

File photo (PTI)

Advertisment

पम्पोर में हुए आतंकी हमले के बाद गृह मंत्री राजनाथ सिंह के आधिकारिक आवास पर हुई उच्चस्तरीय बैठक में देश की सुरक्षा स्थिति की समीक्षा की गई। बैठक में गृह मंत्री के अलावा रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर भी शामिल हुए। राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल के अलावा गृहमंत्रालय के बड़े अधिकारियों ने देश के सुरक्षा हालात के बारे में गृह मंत्री को जानकारी दी।

घंटे भर चली बैठक में जम्मू कश्मीर की ताज़ा स्थिति और सुरक्षा हालात के बारे में विचार-विमर्श किया गया। बैठक में नियंत्रण रेखा की मौज़ूदा स्थिति की समीक्षा की गई।

हिजबुल मुजाहिदीन के आतंकी बुरहान वानी की मुठभेड़ में हुई मौत के बाद घाटी में अस्थिरता बनी हुई है। वानी की मौत के बाद हुए विरोध प्रदर्शन में अब तक क़रीब 80 से अधिक मौतें हो चुकी हैँ।

इसके अलावा देश में शुरु हो चुके त्योहारी सीज़न को देखते हुए सुरक्षा के पुख़्ता इंतजाम करने का फ़ैसला लिया गया।

हाल ही में ख़बर आई थी कि सीमा पार से क़रीब 250 आतंकी जम्मू कश्मीर में घुस चुके हैं। जिसके बाद बॉर्डर इलाके की सुरक्षा कड़ी की जा चुकी है।

ख़बरों के मुताबिक आतंकी सर्जिकल स्ट्राइक के पहले ही भारतीय सीमा में घुस चुके हैं। जिसके बाद दिल्ली सहित कई राज्यों में सुरक्षा व्यवस्था चौकस कर दी गई है।

Source : News Nation Bureau

rajnath-singh security situation
Advertisment
Advertisment
Advertisment