केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिह ने गुरुवार को कहा कि 2016 में सेना द्वारा नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पार की गई सर्जिकल स्ट्राइक के बाद आतंकवादियों द्वारा घुसपैठ के मामले घटे है।
राजनाथ ने सीमा सुरक्षाबल (बीएसएफ) के एक कार्यक्रम के दौरान कहा, 'सर्जिकल स्ट्राइक के बाद घुसपैठ के मामले घटे हैं।' सेना ने नियंत्रण रेखा के पार आतंकवादी ठिकानों को नष्ट करने के लिए सर्जिकल स्ट्राइक की थी जिसमें दर्जनभर आतंकवादी मारे गए थे।
गृहमंत्री ने कहा, 'बॉर्डर पर सुरक्षा को तीन स्तरीय बनाने की तरफ कदम बढ़ा रहे हैं, पुलिस और खुफिया एजेंसियां सीमा पर मौजूद हैं।' उन्होंने कहा, 'सुरक्षा के साथ-साथ, देश की अखंडता और एकता की जिम्मेवारी भी सीमा सुरक्षा बल के ऊपर है।'
और पढ़ें: जम्मू-कश्मीर के पुंछ में पाकिस्तान ने तोड़ा सीजफायर, एक की मौत
राजनाथ ने कहा, 'दुश्म सोशल मीडिया के माध्यम से अफवाह फैलाने की कोशिश कर रहे हैं। हमारे जवान व्हाट्स और फेसबुक के जरिये इसकी सूचना दे रहे हैं।'
और पढ़ें: कुलभूषण जाधव के जवाब में पाकिस्तान ने भारत से मांगी अपने लापता अफसर की जानकारी
(इनपुट IANS से भी)
Source : News Nation Bureau