Advertisment

फिल्म अभिनेता रजनीकांत Man Vs Wild की सेट पर शूटिंग के दौरान हुए चोटिल, अधिकारियों ने कही ये बात

वाइल्ड लाइफ के अधिकारियों ने कहा कि उन्हें हादसे के बारे में जानकारी नहीं हैं.

author-image
Sushil Kumar
एडिट
New Update
फिल्म अभिनेता रजनीकांत Man Vs Wild की सेट पर शूटिंग के दौरान हुए चोटिल, अधिकारियों ने कही ये बात

फिल्म अभिनेता रजनीकांत Man Vs Wild की सेट पर शूटिंग के दौरान चोटिल( Photo Credit : न्यूज स्टेट)

Advertisment

फिल्म अभिनेता रजनीकांत Man Vs Wild की सेट पर घायल हो गए. वे बांदीपुर टाइगर रिजर्व पर मैन वर्सस वाइल्ड की शूटिंग कर रहे थे. उनके टखने मुड़ गए हैं. उसमें काफी चोटें आई हैं. हालांकि वाइल्ड लाइफ के अधिकारियों ने कहा कि उन्हें हादसे के बारे में जानकारी नहीं हैं. वे ब्रिटिश एडवेंचर बेयर ग्रिल्स के साथ शूटिंग कर रहे थे. बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बाद सुपरस्टार रजनीकांत अब डिस्कवरी चैनल पर बेयर ग्रिल्स के मशहूर शो ‘मैन वर्सेस वाइल्ड’ में नजर आयेंगे. जिसकी शूटिंग कर्नाटक के बांदीपुर जंगल में शुरू हो गई है. लेकिन इस दौरान वे घायल हो गए.

 

दुनिया के सबसे जोखिम भरे इलाकों में अद्भुत साहस का परिचय देते हुए जीवित रहने वाले टीवी प्रस्तोता ग्रिल्स ने रजनीकांत के साथ शूटिंग शुरू कर दी है. रजनीकांत सोमवार को शूटिंग के लिये मैसूर गए. बताया जा रहा है कि कर्नाटक के वन्यजीव कार्यकर्ताओं ने बांदीपुर रिजर्व के भीतर इसकी शूटिंग का विरोध किया है. मोदी पिछले साल अगस्त में इस कार्यक्रम में आये थे, जिसकी शूटिंग जिम कार्बेट में हुई थी.

यह भी पढ़ें- ममता बनर्जी बोलीं- PM मोदी से बातचीत के लिए तैयार हूं, लेकिन पहले CAA को वापस लिया जाए

वहीं दूसरी तरफ मद्रास उच्च न्यायालय ने अभिनेता रजनीकांत के खिलाफ 2002-03 से लेकर तीन साल तक कर आकलन के संदर्भ में दर्ज आयकर विभाग की अपील को मंगलवार को खारिज कर दिया. विभाग ने सीबीडीटी के एक परिपत्र का हवाला देते हुए एक करोड़ रुपये से कम राशि वाले मामले को आगे कानूनी चुनौती नहीं देने का फैसला किया. न्यायमूर्ति विनीत कोठारी और न्यायमूर्ति आर सुरेश कुमार की पीठ ने आदेश सुनाया. आयकर विभाग ने दलील दी थी कि वह आयकर अपीलीय न्यायाधिकरण के 26 जुलाई, 2013 के आदेश के खिलाफ अपील को वापस ले रहा है.

यह भी पढ़ें- दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020: देखें मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का धमाकेदार इंटरव्यू बस थोड़ी देर में

न्यायाधिकरण ने रजनीकांत की 66 लाख रुपये से ज्यादा की कुल आय पर जुर्माना लगाने के आदेश के खिलाफ उनकी याचिका को विचारार्थ स्वीकार कर लिया था. विभाग के वकील ने कहा कि केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) ने 8 अगस्त, 2019 को परिपत्र जारी कर अधिकारियों को निर्देश दिया था कि एक करोड़ रुपये से कम कम राशि वाले मामलों में अपील नहीं करें. उन्होंने कहा कि आयकर आयुक्त, चेन्नई द्वारा दाखिल मौजूदा याचिका में विभाग ने तीनों साल के लिए जिस राशि के लिए अपील की वह एक करोड़ रुपये से कम थी.

injured Shooting rajnikant Man vs Wild
Advertisment
Advertisment
Advertisment