फिल्म 'पद्मावत' की रिलीज के खिलाफ हिंसा पर उतर आई श्री राजपूत करणी सेना ने गुरुग्राम (गुड़गांव) में स्कूल बस पर हुए हमले को लेकर निर्देशक संजय लीला भंसाली को जिम्मेदार ठहराया है।
करणी सेना के संस्थापक लोकेंद्र सिंह कलवी ने गुरुवार को कहा कि उनका संगठन कभी भी बच्चों को नुकसान नहीं पहुंचा सकता है।
जयपुर में प्रेस कांफ्रेंस में कलवी ने कहा, 'भंसाली ने अपने लोगों को गुड़गांव में धार्मिक अशांति पैदा करने के लिए भेजा था। हम इस मामले में किसी प्रकार की जांच के लिए तैयार हैं...करणी सेना कभी भी बच्चों पर हमला नहीं कर सकती है।'
आपको बता दें कि फिल्म 'पद्मावत' रिलीज किए जाने को लेकर गुड़गांव में हुए प्रदर्शन के दौरान स्कूली बच्चों की बस पर हुए हमले और हरियाणा रोडवेज के बस को क्षतिग्रस्त करने के मामले में श्री राजपूत करणी सेना के 18 गिरफ्तार लोगों को गिरफ्तार किया गया।
करणी सेना के सदस्यों ने कथित तौर पर बुधवार को गुड़गांव में जीडी गोयनका स्कूल के बस पर पत्थरों से हमला किया था, उसमें कई बच्चे और शिक्षिकाएं सवार थीं। उन्होंने किसी तरह से अपनी जान बचाई।
और पढ़ें: 'पद्मावत' के विरोधियों को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की परोक्ष नसीहत
इससे संबंधित वीडियो वायरल होने के बाद से करणी सेना की खूब आलोचना हो रही है। विपक्षी दलों ने करणी सेना के संबंध बीजेपी से जोड़ते हुए हरियाणा सरकार को जिम्मेदार ठहराया है।
'जनता कर्फ्यू'
करणी सेना फिल्म पर प्रतिबंध की मांग पर अभी भी अडिग है। लोकेंद्र सिंह कलवी ने कहा कि गणतंत्र दिवस समारोह के बाद देशभर में 'जनता कर्फ्यू' लगाया जाएगा। उन्होंने सिनेमा हॉल मालिकों से अपील करते हुए कहा कि वह फिल्म अपने सिनेमाघरों में न दिखाएं।
और पढ़ें: गणतंत्र दिवस पर जश्न में डूबा देश, आज दुनिया देखेगी सैन्य ताकत
आपको बता दें कि कई महीनों तक राजपूत गौरव, सम्मान व बलिदान से छेड़छाड़ को लेकर चल रहे कई राजपूत संगठनों के विरोध प्रदर्शन व तनाव के बीच बॉलीवुड फिल्म 'पद्मावत' गुरुवार को कुछ राज्यों को छोड़कर देश भर में 4,000 स्क्रीन पर रिलीज हुई।
संजय लीला भंसाली की फिल्म साल भर से ज्यादा समय से विवादों में रही है। यह बीजेपी शासित राजस्थान, मध्य प्रदेश व गुजरात में श्री राजपूत करणी सेना के राजपूत इतिहास से कथित छेड़छाड़ के आरोप को लेकर रिलीज नहीं की गई।
फिल्म में दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह व शाहिद कपूर प्रमुख भूमिकाओं में हैं। यह फिल्म सूफी कवि मलिक मोहम्मद जायसी की रचना पद्मावत पर आधारित है।
करणी सेना फिल्म में 'राजपूत रानी पद्मावती व मुस्लिम आक्रमणकारी अलाउद्दीन खिलजी के बीच दृश्यों को लेकर भंसाली के खिलाफ रही।' हालांकि, फिल्म में दोनों के बीच ऐसा कोई दृश्य है ही नहीं।
और पढ़ें: पाक से BSF ने कहा, उकसावे वाली कार्रवाई बर्दाश्त नहीं
Source : News Nation Bureau