OBC के लिए नए राष्ट्रीय आयोग के फैसले के खिलाफ राज्यसभा में जोरदार हंगामा

सामाजिक एवं शैक्षणिक रूप से OBC के लिए नया राष्ट्रीय आयोग बनाने के प्रस्ताव को केंद्र सरकार से मंजूरी दिए जाने के मुद्दे पर शुक्रवार को राज्यसभा में हंगामा हुआ।

author-image
Jeevan Prakash
एडिट
New Update
OBC के लिए नए राष्ट्रीय आयोग के फैसले के खिलाफ राज्यसभा में जोरदार हंगामा

राम गोपाल यादव (फाइल फोटो)

Advertisment

सामाजिक एवं शैक्षणिक रूप से पिछड़े वर्गो (OBC) के लिए नया राष्ट्रीय आयोग बनाने के प्रस्ताव को केंद्र सरकार से मंजूरी दिए जाने के मुद्दे पर शुक्रवार को राज्यसभा में भारी शोर-शराबा हुआ, जिसके कारण सदन की कार्यवाही कुछ समय के लिए प्रभावित हुई।

राज्यसभा की कार्यवाही सुबह 11 बजे शुरू होने के बाद समाजवादी पार्टी (सपा) के नेता राम गोपाल यादव ने यह मुद्दा उठाया। उन्होंने नया आयोग बनाने का विरोध करते हुए कहा कि सरकार को देश के पिछड़े वर्गो के 'आरक्षण एवं अधिकार' की रक्षा करनी चाहिए। अन्य विपक्षी सदस्यों ने भी उनका समर्थन किया।

केंद्रीय सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री थावर चंद गहलोत ने सदन को आश्वस्त किया कि नए आयोग के गठन से पिछड़े वर्गो के आरक्षण पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा और उनके हित प्रभावित नहीं होंगे।

विपक्षी दलों के सदस्यों ने हालांकि उनकी बात अनसुनी कर दी। वे आसन के समक्ष एकत्र होकर नारेबाजी करने लगे। उपसभापति पी जे कुरियन ने सदस्यों को शांत करने का प्रयास किया, लेकिन सदस्यों ने उनकी बात भी नहीं सुनी। इसके बाद उपसभापति ने सदन की कार्यवाही 10 मिनट के लिए स्थगित कर दी।

HIGHLIGHTS

  • केंद्र सरकार की तरफ से ओबीसी के लिए अलग से आयोग बनाए जाने को लेकर राज्यसभा में जोरदार हंगामा
  • सरकार ने दी सफाई, नए आयोग के गठन से पिछड़े वर्गों के आरक्षण पर नहीं पड़ेगा कोई असर

Source : IANS

rajya-sabha OBC Backward Classes Commission for OBC
Advertisment
Advertisment
Advertisment