Rajya Sabha Election 2022 : राज्यसभा चुनाव से पहले ही कांग्रेस में घमासान शुरू हो गया है. राज्यसभा के लिए बनाए गए प्रत्याशियों को लेकर हंगामा है. ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी के सदस्य विश्वबंधु राय ने कांग्रेस की अध्यक्ष सोनिया गांधी को पत्र लिखा है. महाराष्ट्र के कोटे से इमरान प्रतापगढ़ी को राज्यसभा चुनाव के लिए भेजने पर उन्होंने कड़े शब्दों में नाराजगी जताई. हालांकि, इससे पहले राज्यसभा का टिकट नहीं मिलने पर पवन खेड़ा, नगमा और पृथ्वीराज चह्वाण ने भी विरोध जताया है.
यह भी पढ़ें : सर्वे वीडियो लीक होने पर ओवैसी ने उठाए सवाल, ज्ञानवापी मस्जिद थी और मस्जिद रहेगी
विश्वबंधु राय ने अपने पत्र में कहा कि महाराष्ट्र के मराठी भाषी और उत्तर भारतीय के नेताओं पर अन्याय किया गया है. दिल्ली में बोरिया बिस्तर लेकर रहने वालों को ही मुख्य पदों पर नियुक्त किया जाता है. उन्होंने इमरान प्रतापगढ़ी पर निशाना साधते हुए कहा कि मुरादाबाद से 6 लाख वोटों से हारने के बाद भी इन्हें अल्पसंख्यक विभाग का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाया गया.
उन्होंने कहा कि इसी तरह पंजाब में भी नवजोत सिद्धू को प्रदेश का अध्यक्ष बनाकर गलती की गई थी. यह भी इमरान की तरह तुकबंदी और शायरी कर लेते थे. क्या पार्टी में पद पाने के लिए अब शायरी आना जरूरी है? विश्ववंधु राय ने सोनिया गांधी से सवाल पूछा.
यह भी पढ़ें : मनी लॉन्ड्रिंग मामले में सत्येंद्र जैन 9 जून तक प्रवर्तन निदेशालय की हिरासत में
आपको बता दें कि राज्यसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने 10 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर दी है. पी चिदंबरम को तमिलनाडु, राजीव शुक्ला को छत्तीसढ़, जयराम रमेश को कर्नाटक, प्रमोद तिवारी को राजस्थान और इमरान प्रतापगढ़ी को महाराष्ट्र से राज्यसभा का प्रत्याशी बनाया गया है.