Rajya Sabha Elections 2024: चुनाव आयोग (ECI) ने 29 जनवरी को 15 राज्यों की 56 राज्यसभा सीटों के लिए चुनाव की तिथियों का ऐलान किया है. चुनाव 27 फरवरी को होने वाले हैं. इसी दिन वोटों की गिनती भी होगी. महाराष्ट्र (Maharashtra) में इस वर्ष छह ऐसे सांसद हैं, जिनका कार्यकाल इस साल खत्म होने वाला है. ऐसे में चुनाव आयोग ने इन सीटों पर चुनाव कराने का निर्णय लिया है. अहम बात यह महाराष्ट्र में कांग्रेस के पास 44 विधायक हैं. 42 विधायकों की जरूरत राज्यसभा की एक सीट के लिए है. मगर बाबा सिद्दीकी के कांग्रेस छोड़ने के बाद उनके विधायक बेटे जिशान भी पार्टी का दामन छोड़ सकते हैं.
ये भी पढ़ें: UPA के 10 साल पर लोकसभा में पेश हुआ श्वेत पत्र, आर्थिक कुप्रबंधन को लेकर मोदी सरकार करेगी चर्चा
अगर दो एमएलए और टूटे तो कांग्रेस का राज्यसभा उम्मीदवार खतरे में फंस जाएगा. कर्नाटक में कांग्रेस के पास 135 एमएलए हैं और राज्यसभा की एक सीट के लिए 45 वोटों की जरूरत होगी. अगर एक एमएलए भी टूटा तो कर्नाटक में कांग्रेस का तीसरा राज्यसभा उम्मीदवार फंस सकता है.
कर्नाटक-तेलंगाना में लोकल उम्मीदवार उतारने से पार्टी को होगा फ़ायदा
तेलंगाना और कर्नाटक की पांच में से कम से कम चार सीट स्थानीय नेता को मिलेने वाली हैं. सूत्रों का कहना है की, पार्टी द्वारा लोकसभा चुनाव के लिए कराए गए सर्वे में तेलंगाना+कर्नाटक में 30 सीट कांग्रेस जीत सकती है. इसे पुख्ता करने के लिए राज्यसभा में लोकल उम्मीदवार देना पार्टी की मजबूरी है. सूत्रों के अनुसार, भारत जोड़ो न्याय यात्रा में ब्रेक के बाद राहुल गांधी आज 4 बजे तक दिल्ली पहुंच रहे हैं. अगले दो दिन राहुल दिल्ली में रहेंगे और राज्यसभा उम्मीदवार पर अंतिम फ़ैसले के लिये बैठक करेंगे.
कांग्रेस को दस राज्यसभा सीटें मिलने जा रही हैं. कांग्रेस को हिमाचल प्रदेश, राजस्थान, मध्य प्रदेश, बिहार, महाराष्ट्र से एक-एक सीट मिली. तेलंगाना से दो और कर्नाटक से तीन सीटें होंगी. कांग्रेस के पास एक दर्जन उम्मीदवार हैं लेकिन पार्टी क्या ऐसे नेता को उच्च सदन में भेजेगी, जिसे लोकसभा चुनाव में फायदा हो सके.
संभावित नाम:
सोनिया गांधी / प्रियंका गांधी : हिमाचल प्रदेश
अजय माकन / अरुण यादव : मध्य प्रदेश
जितेंद्र सिंह / अभिषेक मनु सिंघवी : राजस्थान
अखिलेश प्रसाद सिंह : बिहार
पवन खेड़ा : महाराष्ट्र
नासिर हुसैन : कर्नाटक
श्रीनिवास बी वी : कर्नाटक
सुप्रिया श्रीनेत : कर्नाटक
इन राज्यों में चुनाव
इस वर्ष कई राज्यों मे राज्यसभा चुनाव होने हैं. इसका ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है। इस साल, आंध्र प्रदेश, बिहार, छत्तीसगढ़, गुजरात, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, कर्नाटक, मध्य प्रदेश, पश्चिम बंगाल, महाराष्ट्र, उत्तराखंड, तेलंगाना, उत्तर प्रदेश, ओडिशा और राजस्थान में राज्यसभा चुनाव होने वाले हैं.
Source : MOHIT RAJ DUBEY