राष्ट्रपति द्वारा आहूत संसद के आगामी सत्र के दौरान राज्यसभा की बैठक 20 जून से शुरु होगी. वहीं 17वीं लोकसभा का पहला सत्र 17 जून से शुरु होगा. लोकसभा सचिवालय के सोमवार को जारी बयान के अनुसार राष्ट्रपति दोनों सदनों की संयुक्त बैठक को 20 जून को पूर्वाह्न 11 बजे संसद के केन्द्रीय कक्ष में संबोधित करेंगे. दोनों सदनों की बैठक 26 जुलाई तक चलेगी.
इस बीच राज्यसभा सचिवालय की ओर से भी जारी बयान में बताया गया कि उच्च सदन की बैठक 20 जून से शुरू होगी. राज्यसभा सचिवालय ने स्पष्ट किया कि सत्र शुरू होने के शुरुआती तीन दिनों तक लोकसभा के नवनिर्वाचित सदस्यों की शपथ होगी. इस वजह से आगामी सत्र में राज्यसभा की बैठक 20 जून से शुरु होगी.
बयान के अनुसार, ‘राष्ट्रपति ने राज्यसभा की बैठक नयी दिल्ली में 20 जून, गुरुवार से आहूत की है. यह सत्र 26 जुलाई, शुक्रवार तक चलेगा.’
HIGHLIGHTS
- 20 जून से शुरू होगी उच्च सदन की बैठक
- राष्ट्रपति दोनों सदनों को करेंगे संबोधित
- यह सत्र 26 जुलाई तक चलेगा
Source : News Nation Bureau