राज्यसभा की 55 सीटों के लिए नामांकन शुरू, 26 मार्च के चुनाव की बिसात बिछी

राज्यसभा (Rajyasabha) में 17 राज्यों की 55 सीटों पर 26 मार्च को होने वाले चुनाव के लिए शुक्रवार को नामांकन (Nomination) प्रक्रिया शुरू हो गई है. इसके लिए तमाम दलों ने राजनीतिक बिसात बिछानी शुरू कर दी है.

author-image
Nihar Saxena
New Update
Rajya Sabha

अप्रैल में खाली हो रहीं राज्यसभा की 55 सीटें. 15 हैं बीजेपी के पास.( Photo Credit : न्यूज स्टेट)

Advertisment

राज्यसभा (Rajyasabha) में 17 राज्यों की 55 सीटों पर 26 मार्च को होने वाले चुनाव के लिए शुक्रवार को नामांकन (Nomination) प्रक्रिया शुरू हो गई है. इसके लिए तमाम दलों ने राजनीतिक बिसात बिछानी शुरू कर दी है. मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में सियासी उथल-पुथल के पीछे का मकसद राज्यसभा के चुनाव को ही माना जा रहा है. हालांकि द्रमुक (DMK) के अलावा अभी किसी भी दल ने अपने राज्यसभा प्रत्याशियों का ऐलान नहीं किया है. इन सीटों पर सदस्यों का कार्यकाल अप्रैल महीने की अलग-अलग तारीखों पर पूरा हो रहा है. राज्यसभा की इन 55 सीटों में से 15 भाजपा (BJP) के पास हैं.

यह भी पढ़ेंः निर्भया के गुनहगारों की फिर टलेगी फांसी !, दोषी मुकेश ने किया सुप्रीम कोर्ट का रुख

अलग-अलग तारीख को हो रहे सेवानिवृत्त
महाराष्ट्र, ओडिशा, तमिलनाडु और पश्चिम बंगाल से चुने गए सदस्य दो अप्रैल को सेवानिवृत्त हो जाएंगे, जबकि आंध्रप्रदेश, तेलंगाना, बिहार, झारखंड, राजस्थान, गुजरात, मणिपुर, असम, छत्तीसगढ़, हरियाणा, मध्यप्रदेश और हिमाचल के संदस्यों का कार्यकाल नौ अप्रैल और मेघालय के सदस्यों का कार्यकाल 12 अप्रैल को समाप्त होगा. महाराष्ट्र की सात, ओडिशा की चार, तमिलनाडु की छह, पश्चिम बंगाल की पांच, आंध्र प्रदेश की चार, तेलंगाना की दो, असम की तीन, बिहार की पांच, छत्तीसगढ़ की दो, गुजरात की चार, हरियाणा की दो, हिमाचल की एक, झारखंड की दो, मध्य प्रदेश की तीन, मणिपुर की एक, राजस्थान की तीन और मेघायल की एक राज्यसभा सीटों पर चुनाव होगा.

यह भी पढ़ेंः दिल्ली-NCR में मौसम ने ली करवट, दिन में रात जैसा हुआ नजारा, बारिश ने बढ़ाई सर्दी

15 सीटों पर है बीजेपी का कब्जा
राज्यसभा की इन 55 सीटों में से 15 भाजपा के पास हैं, जबकि तीन जनता दल (युनाइटेड) और चार सीटें ऑल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (एआईएडीएमके) के पास हैं. इनके अलावा बीजू जनता दल (बीजद) के भी दो सदस्य हैं. वहीं विपक्षी दलों में कांग्रेस के 13 सदस्यों का कार्यकाल पूरा हो रहा है और 18 सदस्य अन्य दलों के हैं, जिनमें राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा), शिवसेना और तृणमूल कांग्रेस जैसे दल शामिल हैं. राज्यसभा में जिन नेताओं का कार्यकाल पूरा हो रहा है, उनमें उपसभापति हरिवंश सिंह, महाराष्ट्र से आरपीआई नेता और केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले, राकांपा प्रमुख शरद पवार, वरिष्ठ कांग्रेस नेता मोतीलाल वोरा, दिग्विजय सिंह, कुमारी शैलजा, डॉ. संजय सिंह, पूर्व केंद्रीय मंत्री विजय गोयल और प्रभात झा जैसे नेता शामिल हैं.

HIGHLIGHTS

  • राज्यसभा की 55 सीटों पर सदस्यों का कार्यकाल अप्रैल की अलग-अलग तारीखों पर पूरा हो रहा.
  • 26 मार्च को होने वाले चुनाव के लिए शुक्रवार को नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई है.
  • द्रमुक के अलावा अभी किसी भी दल ने अपने राज्यसभा प्रत्याशियों का ऐलान नहीं किया.
BJP rajyasabha DMK Harivansh Narayan Singh Nomination
Advertisment
Advertisment
Advertisment