Advertisment

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने BRO के दो केंद्रों का किया उद्घाटन

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने  'सड़क,पुल,हवाई क्षेत्र और सुरंगों के लिए उत्कृष्टता केंद्र' और 'सड़क सुरक्षा और जागरूकता के लिए उत्कृष्टता केंद्र' (Centre of Excellence for Road Safety and Awareness) का उद्घाटन किया

author-image
Avinash Prabhakar
New Update
raksha

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ( Photo Credit : File)

Advertisment

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने  'सड़क,पुल,हवाई क्षेत्र और सुरंगों के लिए उत्कृष्टता केंद्र' (Centre of Excellence for Roads, Bridges, Airfield and Tunnels) और 'सड़क सुरक्षा और जागरूकता के लिए उत्कृष्टता केंद्र' (Centre of Excellence for Road Safety and Awareness) का उद्घाटन किया. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने नई दिल्ली में सीमा सड़क संगठन (BRO) मुख्यालय का दौरा किया. उद्घाटन करते हुए उन्होंने कहा कि इस दौरान उन्होंने 'सड़क,पुल,हवाई क्षेत्र और सुरंगों के लिए उत्कृष्टता केंद्र' (Centre of Excellence for Roads, Bridges, Airfield and Tunnels) और 'सड़क सुरक्षा और जागरूकता के लिए  अपनी स्थापना के समय से ही, बीआरओ दूरदराज के इलाकों में सड़क, सुरंग और अन्य बुनियादी ढांचे का निर्माण कर, राष्ट्र की प्रगति में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वाह कर रहा है.

राजनाथ सिंह ने कहा कि सबसे महत्वपूर्ण कॉम्पोनेंट है कनेक्टिविटी. कनेक्टिविटी के लिए, भीषण सर्दी, गर्मी, बरसात, बर्फबारी जैसी कठिनाइयों के बीच भी हमारे बीआरओ के कर्मी, बिना थके और थमे लगातार काम करते चले आ रहे हैं. पिछले पांच-सात सालों में, BRO ने और भी उल्लेखनीय उपलब्धियाँ हासिल की हैं. संगठन जितना बड़ा होता है, उसका प्रबंधन भी उतना ही जटिल होता है. ऐसे में आज लॉन्च हो रहे चारों सॉफ़्टवेयर, संगठन के कामों में दक्षता लाएंगे, उनका समय भी बचाएंगे. इनका निर्माण, 'आत्मनिर्भर भारत' और 'डिजिटल इंडिया' अभियान की भी सफलता का प्रतीक है.

इस अवसर पर अपने संबोधन में रक्षा मंत्री सिंह ने दोनों केंद्रों की स्थापना में बीआरओ के प्रयासों की सराहना की और भेरासा जताया कि वे लोगों की कीमती जान को बचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे. सिंह ने सड़क दुर्घटनाओं को मूक महामारी बताया जिसमें हर साल करीब 1.5 लाख लोगों की मौत हो जाती है. उन्होंने कहा कि सरकार ने राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा नीति, मोटर वाहन कानून 2020 और राष्ट्रीय राजमार्गों पर खतरनाक स्थानों की पहचान जैसी कई पहल की हैं ताकि इस संकट का सामना किया जा सके. रक्षा मंत्री सिंह ने दूरदराज के इलाकों में सड़कों, सुरंगों और अन्य आधारभूत ढांचे का विकास कर देश की प्रगति में बीआरओ की भूमिका की भी सराहना की। उन्होंने सीमावर्ती क्षेत्रों में, खासकर कोविड महामारी के दौरान सड़क संपर्क बढ़ाने के लिए कठिन मौसम में भी अथक रूप से काम करने के लिए बीआरओ की सराहना की.

Source : News Nation Bureau

defence-minister-rajnath-singh BRO रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह Raksha Mantri Shri Rajnath Singh Centre of Excellence for Road Safety and Awareness
Advertisment
Advertisment
Advertisment