Ram Mandir: पीएम मोदी ने राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा से पहले शुरु किया 11 दिन का विशेष अनुष्ठान, दिया ये खास संदेश

Ram Mandir: अयोध्या के राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के अब सिर्फ 11 दिन ही शेष बचे हैं. ऐसे में पीए मोदी ने आज (शुक्रवार) से विशेष अनुष्ठान शूरु कर दिया है.

author-image
Suhel Khan
New Update
PM Modi

PM Modi( Photo Credit : File Photo)

Advertisment

PM Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अयोध्या के राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा से पहले 11 दिनों का विशेष अनुष्ठान शुरु कर दिया है. 11 दिनों तक चलने वाले इस अनुष्ठान की शुरूआत आज यानी शुक्रवार (12 जनवरी) से हुई. इस मौके पर पीएम मोदी ने खास संदेश दिया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने खास संदेश में कहा कि, "आज से मैं 11 दिनों का विशेष अनुष्ठान आरंभ कर रहा हूं." उन्होंने कहा कि अपनी भावनाओं को शब्दों में कह पाना काफी मुश्किल है. बता दें कि अयोध्या में बन रहे भव्य राम मंदिर में 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा का शुभ मुहूर्त निकला है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा में मुख्य यजमान होंगे और राम मंदिर के गर्भग्रह में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा करेंगे.

ये भी पढ़ें: Atal Setu: पीएम मोदी आज करेंगे देश के सबसे लंबे पुल का उद्घाटन, मुंबई को नवी मुंबई से जोड़ेगा अटल सेतु

पीएम मोदी ने अपने खास संदेश में क्या कहा?

पीएम मोदी ने अपने यूट्यूव के माध्यम से दिए खास संदेश में कहा, " जीवन के कुछ क्षण ईश्वरीय आशीर्वाद की वजह से ही यथार्थ में बदलते हैं. आज हम सभी भारतीयों के लिए, दुनिया भर में फैले रामभक्तों के लिए ऐसी ही पवित्र अवसर है. हर तरफ प्रभु श्रीराम की भक्ति का अद्भुत वातावरण है. चारों दिशाओं में राम की धुन, राम भजनों की अद्भुत सौन्दर्य माधुरी, हर किसी को इंतजार है 22 जनवरी का. उस ऐतिहासिक पवित्र पल का.  और अब अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा में केवल 11 दिन ही बचे हैं. मेरा सौभाग्य है कि मुझे भी इस पुण्य अवसर का साक्षी बनने का अवसर मिल रहा है." 

पीएम मोदी ने अपने संदेश में आगे कहा कि, "ये मेरे लिए कल्पनातीत अनुभूतियों का समय है. मैं भावुक हूं, भाव-विह्रल हूं. मैं पहली बार जीवन में इस तरह के मनोभाव से गुजर रहा हूं. मैं एक अलग ही भाव-भक्ति की अनुभूति कर रहा हूं. मेरे अंतर्मन की ये भाव-यात्रा मेरे लिए अभिव्यक्ति का नहीं, अनुभूति का अवसर है. चाहते हुएभी मैं इसकी गहनता, व्यापकता और तीव्रता को शब्दों में बांध नहीं पा रहा हूं. आप भी भली भांति मेरी स्थिति समझ सकते हैं."

ये भी पढ़ें: IRCTC: ओडिशा घूमने के लिए टूर पैकेज लॅान्च, सस्ते में करें भुवनेश्वर से पुरी तक की सैर

पीएम मोदी ने कहा कि, जिस स्वप्न को अनेकों पीढ़ियों ने वर्षों तक एक संकल्प की तरह अपने हृदय में जिया, मुझे उसकी सिद्धि के समय उपस्थित होने का सौभाग्य मिला है. प्रभु ने मुझे भारतवासियों का प्रतिनिधित्व करने का निमित्त बनाया है. ये एक बहुत बढ़ी जिम्मेदारी है. जैसा हमारे शास्त्रों में भी कहा गया है, हमें ईश्वर के यज्ञ के लिए, आराधना के लिए, स्वयं में भी दैवीय चेतना जाग्रत करनी होती है. इसके लिए शास्त्रों में व्रत और कठोर नियम बताए गए हैं. जिन्हें प्राण प्रतिष्ठा से पहले पालन करना होता है.

ये भी पढ़ें: West Bengal: ईडी ने पश्चिम बंगाल में फिर की छापेमारी, ममता सरकार के दो मंत्रियों के घर मारी रेड

आज से 11 दिनों का विशेष अनुष्ठान

पीएम मोदी ने आज से शुरु किए गए विशेष अनुष्ठान के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि, आध्यात्मिक यात्रा की कुछ तपस्वी आत्माओं और महापुरुषों से मुझे मार्गदर्शन मिला है, उन्होंने जो यम-नियम सुझाए हैं, उसके अनुसार मैं आज से 11 दिनों का विशेष अनुष्ठान आरंभ कर रहा हूं. इस पवित्र अवसर पर मैं परमात्मा के श्रीचरणों में प्रार्थना करता हूं. ऋषियों, मुनियों, तपस्वियों का पुण्य स्मरम करता हूं और जनता-जनार्दन, जो ईश्वर का रूप है, उनसे प्रार्थना करता हूं कि आप मुझे आशीर्वाद दें, ताकि मन से, वचन से, कर्म से मेरी तरफ से कोई कमी ना रहे.

HIGHLIGHTS

  • प्राण प्रतिष्ठा से पहले पीएम मोदी का विशेष अनुष्ठान
  • 22 जनवरी को होगी राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा
  • पीएम मोदी ने देशवासियों को दिया खास संदेश

Source : News Nation Bureau

Narendra Modi Ayodhya Ram Mandir Prime Minister Narendra Modi News ram-mandir ram-mandir-inauguration Ram Temple PM Modi on ram mandir
Advertisment
Advertisment
Advertisment