Ram Mandir Pran Pratishtha: अयोध्या के राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा में अब सिर्फ दो दिन बचे है. सोमवार (22 जनवरी) को रामलला अयोध्या स्थित भव्य राम मंदिर में विराजमान होंगे. रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के कार्यक्रम 16 जनवरी से चल रहे हैं. इसे के साथ अयोध्या नगरी में प्राण प्रतिष्ठा के लिए तैयारियां तेजी से चल रही है. पूरी अयोध्या को दुल्हन की तरह से सजाया जा रहा है. 22 जनवरी यानी रामलला की प्राण प्रतिष्ठा वाले दिन देश के कई राज्यों में देशी-विदेशी शराब की खुदरा दुकानें बंद रहेंगे. इसके साथ ही रेस्टोरेंट, बार, होटल और क्लब भी बंद रहेंगे.
ये भी पढ़ें: Shoaib Malik Wedding : तो सानिया मिर्जा का था शोएब मलिक को छोड़ने का फैसला... पिता बोले- तलाक नहीं, 'खुला' था
प्राण प्रतिष्ठा वाले दिन घरों में जलाएं दीपक
मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम की जन्मस्थली अयोध्या में 22 जनवरी को होने वाले रामलला की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में देश और दुनिया के लाखों रामभक्त अयोध्या नगरी पहुंचेंगे. इसके साथ ही करोड़ों लोग इस दिन अपने घरों में दीप जलाकर त्योहार मनाएंगे. प्राण प्रतिष्ठा के चलते देश के अलग-अलग राज्यों में हाफ डे या पूरे दिन की छुट्टी घोषित की गई है.
ये भी पढ़ें: Ayodhya Ram Mandir: प्राण-प्रतिष्ठा समारोह से पहले अयोध्या राम मंदिर के अंदर का पहला Video
इन राज्यों में आधे दिन खुलेंगे दफ्तर
अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के दिन उत्तर प्रदेश के अलावा मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, हरियाणा, महाराष्ट्र और गोवा में सार्वजनिक छुट्टी का ऐलान किया गया है. जबकि गुजरात, राजस्थान और उत्तराखंड में 22 जनवरी को आधे दिन की छुट्टी की घोषणा की गई है.
ये भी पढ़ें: Ayodhya Ram Mandir: प्राण-प्रतिष्ठा समारोह से पहले अयोध्या राम मंदिर के अंदर का पहला Video
22 जनवरी को इन राज्यों में रहेगा ड्राई डे
इसके साथ ही प्राण प्रतिष्ठा के चलते कई राज्यों की सरकारों ने 22 जनवरी को ड्राई डे की घोषणा की है. यानी इस दिन इन राज्यों में शराब की बिक्री नहीं होगी. इस दौरान इन राज्यों में सभी देशी शराब, विदेशी शराब की खुदरा दुकानें, होटल, बार क्लब को बंद रखा जाएगा. जिन राज्यों में 22 जनवरी को ड्राई डे रहेगा उनमें उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान, हरियाणा और असम का नाम शामिल है.
Source : News Nation Bureau