Ram Mandir: ‘बिजली के तारों के लिए लगाए गए पाइप से आया पानी’, आचार्य सत्येंद्र दास के दावों को नृपेंद्र मिश्रा ने नकारा

राम मंदिर के मुख्य पुजारी सत्येंद्र दास के दावे को राम मंदिर समिति के अध्यक्ष ने नकार दिया है. उनका कहना है कि पानी लीक नहीं हो रहा है. बल्कि बिजली के तारों के लिए लगे पाइपों से पानी नीचे आ रहा है.

author-image
Publive Team
New Update
ram mandir

Ram Mandir Water Leak( Photo Credit : ANI)

Advertisment

Ram Mandir Water Leak: क्या राम मंदिर के गर्भगृह में पानी का रिसाव हो रहा है…इस समय पूरे देश में इस पर चर्चा हो रही है. दो दिन पहले राम मंदिर के मुख्य पुजारी के दावों को राम मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्रा ने खारिज कर दिया है. मिश्रा गर्भगृह में जो पानी आया, वह किसी लीकेज के कारण नहीं आया है बल्कि, गर्भगृह में बिजली के तारों के लिए लगे पाइप के जरिए ही पानी नीचे आया है. बता दें, दो दिन पहले मुख्य पुजारी सत्येंद्र दास ने कहा था कि पहली बारिश के बाद से गर्भगृह और अन्य जगह पानी का रिसाव देखा गया है. 

निर्माण कार्य पूरा होते ही मिल जाएगी राहत
मुख्य पुजारी के दावों को खारिज करते हुए मिश्रा ने आगे कहा कि मैंने खुद मंदिर का निरीक्षण किया है. दूसरी मंजिल का निर्माण कार्य चल रहा है. दूसरी मंजिल का निर्माण कार्य जब पूरा हो जाएगा तो पानी की समस्या खत्म हो जाएगी. मिश्रा का कहना है कि छत पर अस्थायी निर्माण किया गया है, जिससे भक्तों को पानी और धूप से बच सकें. राम मंदिर के प्रगति के बारे में मिश्रा ने कहा कि पहली मंजिल पर काम चल रहा है. इस साल जुलाई तक यह पूरा हो जाएगा. उम्मीद है कि इस साल दिसंबर तक पूरे मंदिर का काम हो जाएगा. 

मुख्य पुजारी ने लगाए थे यह आरोप
आचार्य सत्येंद्र दास ने सोमवार को कहा था कि शनिवार आधी रात को बरसात हुई. मंदिर परिसर से पानी की निकासी के लिए कोई व्यवस्था नहीं की गई. मंदिर के अधिकारियों से इसे सुधारने के लिए आग्रह किया गया है. उन्होंने कहा कि पानी ठीक उस जगह से आ रहा है, जहां पुजारी बैठते हैं और जहां से वीआईपी दर्शन होते हैं. देश भर के इंजीनियर मंदिरा का निर्माण कर रहे हैं. 22 जनवरी को मंदिर का उद्घाटन हुआ लेकिन क्या किसी को पता नहीं था कि बारिश होगी को छत से पानी का रिसाव होगा. यह आश्चर्यजनक है. विश्व प्रसिद्ध मंदिर की छत का टपकना निराशाजनक है. ऐसा क्यों हुआ और कैसे हुआ. देश भर के बड़े-बड़े इंजीनियरों की मौजूदगी में ऐसी घटनाओं का होना विचलित करता है. 

Source : News Nation Bureau

ram-mandir Nripendra Mishra Satyendra das Ram Mandir Water Leak
Advertisment
Advertisment
Advertisment