अयोध्या उत्सव! सोनिया गांधी.. अमिताभ बच्चन.. मुकेश अंबानी, जानें उद्घाटन समारोह में कौन-कौन आएगा?

राम मंदिर ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय के अनुसार, इस प्रतीक्षित उद्घाटन समारोह में कम से कम 4,000 संतों और 2,200 अन्य मेहमानों को आमंत्रित किया गया है, चलिए जानें कौन-कौन?

author-image
Sourabh Dubey
एडिट
New Update
ayodhya_temple

ayodhya_temple( Photo Credit : social media)

Advertisment

रामलला आने वाले हैं... पूरा देश अब 22 जनवरी 2024 की तारीख का इंतजार कर रहा है, जब अयोध्या में राम मंदिर के अभिषेक समारोह का आयोजन किया जाएगा. जहां एक ओर इस भव्य कार्यक्रम में प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी भाषण देंगे, वहीं दूसरी ओर फिल्म और टेलीविजन की कई मशहूर हस्तियों, उद्योगपतियों, राजनीतिक नेताओं, खिलाड़ियों के साथ-साथ संतों, विद्वानों और विभिन्न क्षेत्रों की प्रमुख हस्तियां भी इस कार्यक्रम में शिरकत करेंगी. इसके लिए सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ लंबे समय तैयारी कर रहे हैं...

राम मंदिर ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय के अनुसार, इस प्रतीक्षित उद्घाटन समारोह में कम से कम 4,000 संतों और 2,200 अन्य मेहमानों को आमंत्रित किया गया है, जिनमें तिब्बती आध्यात्मिक प्रमुख दलाई लामा, काशी विश्वनाथ, वैष्णो देवी जैसे प्रमुख मंदिरों के प्रमुख और धार्मिक और संवैधानिक संस्थानों के प्रतिनिधि शामिल हैं.

साथ ही साथ, इस समारोह की अतिथि सूची में बड़े मीडिया घरानों के मालिक और वरिष्ठ पत्रकार, 50 विदेशी देशों के एक-एक प्रतिनिधि, राम मंदिर आंदोलन में मारे गए कार सेवकों के परिवार भी शामिल होंगे. चित्रकार वासुदेव कामत, इसरो के निदेशक नीलेश देसाई सहित अन्य लोगों को भी निमंत्रण भेजा जाएगा. ऐसे में चलिए जानते हैं कि इस अतिथियों की सूची में कौन-कौन बड़े नाम आमंत्रित किए गए हैं...

फिल्मी दुनिया के सितारे...

  • अमिताभ बच्चन
  • माधुरी दिक्षित
  • अनुपम खेर
  • अक्षय कुमार
  • रजनीकांत
  • संजय लीला भंसाली
  • आलिया भट्ट
  • रणबीर कपूर
  • सनी देयोल
  • अजय देवगन
  • चिरंजीवी
  • मोहनलाल
  • धनुष
  • ऋषभ शेट्टी
  • प्रभास
  • यश
  • टाइगर श्रॉफ
  • आयुष्मान खुराना
  • अरुण गोविल और दीपिका चिखलिया टोपीवाला

राजनीतिक जगत से...

  • मल्लिकार्जुन खड़गे
  • सोनिया गांधी
  • अधीर रंजन चौधरी
  • मनमोहन सिंह
  • एचडी देवेगौड़ा
  • भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी)
  • लालकृष्ण आडवाणी
  • मुरली मनोहर जोशी

खेल जगत से...

  • सचिन तेंडुलकर
  • विराट कोहली

उद्योग जगत से...

  • मुकेश अंबानी
  • अनिल अंबानी
  • गौतम अडानी
  • रतन टाटा

Source : News Nation Bureau

Ram Temple consecration ceremony ayodhya grand event
Advertisment
Advertisment
Advertisment