केंद्रीय उपभोक्ता मंत्रालय ने गर्मियों की शुरुआत के साथ ही ग्राहकों को बड़ी राहत दी है। अब देशभर में बोतलबंद पानी यानि मिनरल वॉटर एक ही रेट पर मिलेगा। उपभोक्ता मामलों के मंत्री राम विलास पासवान ने ट्वीट कर यह जानकारी दी है।
यह फैसला लगातार बोतलबंद पानी पर मनमानी कीमतें वसूलने की शिकायतों के बाद लिया गया है। उपभोक्ता मंत्रालय ने आदेश जारी कर कहा है कि अब देश भर में एयरपोर्ट, होटल और मॉल सहित सभी जगत पर एक ही रेट यानि एमआरपी पर बोतल बंद पानी मिल सकेगा।
केंद्रीय मंत्री राम विलास पासवान ने ट्वीट कर कहा है कि, 'उपभोक्ता मंत्रालय के उपभोक्ता फोरम में बोतलबंद पानी की अलग-अलग जगहों पर वसूली जाने वाली कीमतों से जुड़ी शिकायतें बड़े पैमाने पर आ रही थी।'
उन्होंने ट्वीट के ज़रिए बताया है कि, 'शिकायतों से पता चला है कि कंपनियों द्वारा बकायदा अलग प्रिंट रेट दर्ज किया गया था। इसका कंपनियों से मंत्रालय द्वारा जवाब भी मांगा गया है।'
उन्होंने बताया कि, 'कंपनियों के हेल्पलाइन से लिंक होने से वे हेल्पलाइन पर आने वाली शिकायतों का खुद ही संज्ञान भी ले रही हैं।'
यह भी पढ़ें: विधानसभा चुनाव: जब नोटबंदी बना मुद्दा, मोदी, मायावती, अखिलेश सभी ने भुनाया
कारोबार जगत से जुड़ी और ख़बरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
Source : News Nation Bureau