अयोध्या विवाद पर सुप्रीम कोर्ट द्वारा सुनवाई टाले जाने के बाद रोजाना नए-नए दावे किए जा रहे हैं. कभी अध्यादेश लाने की बात कही जा रही है तो कभी आपसी समझौते के आधार पर अयोध्या में राम मंदिर बनाने की बात सामने आ रही है. इसी कड़ी में रामविलास वेदांती ने एक बड़ा बयान दिया है. राम जन्मभूमि न्यास के अध्यक्ष रामविलास वेदांती ने कहा है, ‘राम मंदिर का निर्माण दिसंबर से प्रारंभ हो जाएगा. यह निर्माण अध्यादेश के बिना पर नहीं, बल्कि आपसी समझ और समझौते के आधार पर शुरू किया जाएगा. समझौते के तहत अयोध्या में राम मंदिर और लखनऊ में मस्जिद का निर्माण होगा.’
इससे पहले सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जज जस्ती चेलमेश्वर ने कहा, ‘राम मंदिर पर कानून बनाने में कोई बाधा नहीं है. पहले भी कोर्ट में कई लंबित मामलों पर विधायिका कानून बनाती रही है. यह नई बात नहीं है.’
दूसरी ओर, बीजेपी सांसद राकेश सिन्हा अब इस मुद्दे को लेकर संसद के आगामी मानसून सत्र में प्राइवेट मेंबर बिल लाने वाले हैं. राकेश सिन्हा ने इसके लिए लालू प्रसाद यादव, राहुल गांधी, सीताराम येचुरी आदि नेताओं को बिल का समर्थन करने की चुनौती भी दी है.