संसद में लोकसभा की कार्यवाही चल रही है. नए स्पीकर के चुनाव के बाद ओम बिड़ला को बधाई देने के लिए हर पार्टी का नेता सदन में भाषण दे रहा है. कुछ के भाषण ऐसे भी हैं, जिन्होंने हर किसी का ध्यान खींचा. केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले (Ramdas Athawale) ने भी बुधवार को सदन में भाषण दिया. इस दौरान उन्होंने कविता सुनाई और कुछ ऐसा भाषण दिया कि पूरा सदन ठहाके लगाने लगा.
यह भी पढ़ेंः सातवां वेतन आयोग (7th Pay Commission): करोड़ों सरकारी कर्मचारियों को बजट में मिल सकता है ये बड़ा लाभ
रामदास अठावले ने अपने संबोधन में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) को जन्मदिन की बधाई दी. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने लोकसभा चुनाव में बहुत प्रयास किया, लेकिन लोकतंत्र में लोग जो चाहते हैं उनकी ही सरकार बनती है. जब आपकी सत्ता थी, तो मैं आपके साथ था, लेकिन अब आपकी सत्ता नहीं है. चुनाव से पहले कांग्रेस वाले बोल रहे थे कि इधर आओ, लेकिन मैंने हवा का रुख देखा था कि हवा मोदी के साथ है.
यह भी पढ़ेंः राहुल गांधी को जन्मदिन की बधाई, क्या आप जानते हैं कि आज कितने साल के हो गए हैं वो
केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने कहा, बिल पास करने के लिए विपक्ष की जरूरत है. हमारी सरकार 5 साल तक चलेगी. पांच साल होने के बाद भी पांच साल चलेगी और चलती ही रहेगी. हम अच्छा काम नहीं करेंगे तो आपकी सरकार आएगी, लेकिन हम ऐसा नहीं होने देंगे.
यह भी पढ़ेंः UPSC NDA/NA 2019 Results: यूपीएससी एनडीए/एनए का रिजल्ट हुआ घोषित, यहां करें चेक
उन्होंने नए लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला को लेकर कहा कि आप हंसते नहीं हैं, लेकिन मैं आपको हंसाकर रहूंगा. गौरतलब है कि रामदास अठावले लोकसभा सांसद नहीं हैं, लेकिन मंत्री होने के नाते और अपनी पार्टी रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया का प्रमुख होने के नाते उन्होंने यहां पर भाषण दिया.
रामदास अठावले ने सुनाई ये कविता
हर बार की तरह रामदास अठावले ने इस बार भी सदन में कविता सुनाई.
- एक देश का नाम है रोम, लोकसभा के अध्यक्ष बन गए बिड़ला ओम
- लोकसभा का आपको अच्छी तरह चलाना है काम, वेल में आने वालों का ब्लैक लिस्ट में डालना है नाम
- नरेंद्र मोदी और आपका दिल है विशाल, राहुल जी आप रहो खुशहाल
- हम सब मिलकर एकता की मशाल, भारत को बनाते हैं और भी विशाल
- आपका राज्य है राजस्थान, लेकिन लोकसभा की आप बन गए शान
- भारत की हमें बढ़ानी है शान, लोकसभा चलाने के लिए आप हैं परफेक्ट हैं मैन'