रमेश पोखरियाल मोदी सरकार में मंत्री बने. लोकसभा चुनाव 2019 में प्रचंड जीत के बाद नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) दूसरे कार्यकाल के लिए गुरुवार को नए मंत्रिपरिषद के साथ शपथ लेंगे. नरेंद्र मोदी सरकार में जिन सांसदों को मंत्री पद की जिम्मेदारी दी जानी है, उनके पास पीएमओ से फोन आने शुरू हो गए हैं.
उत्तराखंड से सांसद रमेश पोखरियाल (Ramesh Pokhriyal) 'निशंक' को मोदी मंत्रिमंडल में जगह मिलने की संभावना है. 'निशंक' को भी प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से कॉल आया है. गौरतलब है कि 2019 के लोकसभा चुनाव में उत्तराखंड (Uttarakhand) की हरिद्वार संसदीय सीट से रमेश पोखरियाल सांसद चुने गए हैं. यहां उन्होंने कांग्रेस की अम्बरीष कुमार को हराया.
यह भी पढ़ें: पीएम नरेंद्र मोदी न करें ऐसी गलती, नहीं तो फीका पड़ जाएगा शपथ ग्रहण समारोह
मुख्यमंत्री रह चुके हैं रमेश पोखरियाल 'निशंक'
रमेश पोखरियाल 'निशंक' 2009 से 2011 तक उत्तराखंड के मुख्यमंत्री रह चुके हैं. भारतीय जनता पार्टी को उत्तराखंड की पांचों सीट पर जीत मिली है. ऐसे में नरेंद्र मोदी सरकार में सांसद रमेश पोखरियाल निशंक का मंत्री बनना तय माना जा रहा है.
डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक, सांसद (हरिद्वार, उत्तराखंड)
पिता: स्व. परमानंद पोखरियाल
माता: स्व. विशंभरी देवी
जन्म: 15 जुलार्इ 1959
जन्म स्थान: पिनानी, पौड़ी गढ़वाल
विवाह: 7 मई 1985
पत्नी: कुसुमकांता
शिक्षा: एमए, पीएचडी(ऑनर्स), डी. लिट(ऑनर्स), हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल यूनिवर्सिटी श्रीनगर
य़ह भी पढ़ें: नरेंद्र मोदी और अमित शाह ने मंत्रिपरिषद को दिया अंतिम रूप, नए चुने गए मंत्री मोदी से मिलेंगे
रमेश पोखरियाल 'निशंक' का राजनीतिक सफर
- 1991 से साल 2012 तक पांच बार यूपी और उत्तराखंड विधानसभा सदस्य
- 1991 में पहली बार उत्तर प्रदेश में कर्णप्रयाग विधानसभा क्षेत्र से विधायक बने, कर्णप्रयाग से लगातार तीन बार विधायक
- 1997 में उत्तर प्रदेश सरकार में कल्याण सिंह मंत्रिमंडल में पर्वतीय विकास विभाग के मंत्री रहे
- 1999 में रामप्रकाश गुप्त की सरकार में संस्कृति पूर्त एवं धर्मस्व मंत्री
- 2000 में उत्तराखंड राज्य निर्माण के बाद प्रदेश के पहले वित्त, राजस्व, कर, पेयजल सहित 12 विभाग के मंत्री
- 2007 में उत्तराखंड सरकार में चिकित्सा स्वास्थ्य, भाषा एवं विज्ञान प्रौद्योगिकी विभाग मंत्री
- 2009 में उत्तराखंड के सबसे युवा मुख्यमंत्री
- 2012 में डोईवाला (देहरादून) क्षेत्र से विधायक चुने गए
- 2014 में डोईवाला से इस्तीफा देकर हरिद्वार लोकसभा क्षेत्र से सांसद चुने गए
- 2019 में हरिद्वार लोकसभा क्षेत्र से दोबारा सांसद चुने गए
HIGHLIGHTS
- रमेश पोखरियाल 'निशंक' को मोदी मंत्रिमंडल में जगह मिलने की संभावना
- उत्तराखंड की हरिद्वार संसदीय सीट से रमेश पोखरियाल दोबारा सांसद चुने गए
- रमेश पोखरियाल 'निशंक' 2009 से 2011 तक उत्तराखंड के मुख्यमंत्री रह चुके हैं