Advertisment

शिक्षा मंत्री निशंक ने डॉक्टरों के लिए लिखी ये कविता, पढ़ें यहां

केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक (Ramesh Pokhriyal Nishank) ने एम्स में उपचार के दौरान डॉक्टरों (AIIMS Doctors) के लिए कविता लिखी है.

author-image
Deepak Pandey
एडिट
New Update
Nishank

शिक्षा मंत्री निशंक ने डॉक्टरों के लिए लिखी ये कविता. पढ़ें यहां( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक (Ramesh Pokhriyal Nishank) ने एम्स में उपचार के दौरान डॉक्टरों (AIIMS Doctors) के लिए कविता लिखी है. यह कविता उन्होंने गुरुवार को राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस (National Doctors Day) पर ट्विटर के माध्यम से जारी की. साहित्य से गहरे लगाव के कारण कई किताबें लिख चुके डॉ. निशंक (Dr. Nishank) ने कविता के माध्यम से डॉक्टरों के सेवाभाव को कृतज्ञता से नमन किया. केंद्रीय शिक्षा मंत्री (Union Education Minister Nishank) ने ट्वीट कर कहा कि एम्स में कोरोना उपचार के दौरान लिखी यह कविता मैं आज 'राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस' के अवसर पर अपने प्राणों की परवाह किए बिना सतत् लोगों की सेवा में जुटे देश के चिकित्सकों के सेवाभाव को कृतज्ञता से नमन करते हुए उन्हें और उनके परिवारों को शुभकामनाओं के साथ समर्पित करता हूं.

डॉ. निशंक की कविता

  • नमन है ऐसे वीर योद्धाओं को
  • जो कोरोना के महासंग्राम में
  • मानव की रक्षा में डटे हैं
  • वंदन उन देवदूतों को
  • जो इस भीषण महायुद्व में
  • मानवता के लिए मर मिटे हैं
  • शुभ्र आवरण में अवतरित
  • ये वीर कोरोना की जंग में
  • हमारी ढाल बन गये
  • प्राणों को हथेली पर ले
  • ये जांबाज इतिहास रच गये
  • इनके कुशल हाथों, सेवाभावी मन ने
  • करोड़ो जिंदगियों को जीवनदान दिया
  • अपनी जिंदगी दांव पर लगा इन्होंने
  • घोर संत्रास में विषपान भी किया
  • मेरा अंतस श्रद्धा भाव से भर उठता है
  • डॉक्टर रूप में कर्तव्य पथ में रत
  • इन दिव्यस्वरूपों की कर्मण्यता देख
  • जिनके सेवाभाव से जिंदा है
  • जिंदगी अनेक...

केंद्रीय शिक्षा मंत्री निशंक ने लॉन्च किया था 15वां अटल फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम

आपको बता दें कि पिछले दिनों केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल ‘निशंक’ ने एआईसीटीई द्वारा अटल फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम (एफडीपी) कैलेंडर (ATAL faculty development programme (FDP) calendar) को लॉन्च किया था. निशंक ने कार्यक्रम का लिंक अपने ट्विटर अकाउंट से भी टवीट किया था. शिक्षा मंत्री पोखिरयाल ने इससे पहले ट्वीट करके कहा था कि 15वें अटल ऑनलाइन संकाय विकास कार्यक्रम 2021-22 उद्घाटन में भाग लिया था. 

ऑल इंडिया कॉउंसिल फॉर टेक्निकल एजुकेशन (AICTE) के अनुसार अकादमी ने वर्ष 2019-20 में 185 ऑफलाइन एफडीपी और वर्ष 2020-21 में 948 ऑनलाइन एफडीपी आयोजित किए थे. पूरे देश में 1 लाख से अधिक संकाय सदस्यों को इस प्रोग्राम के लिए प्रशिक्षित किया गया था. कोविड-19 के मद्देनजर इस साल 971 कार्यक्रमों को ऑनलाइन संचालित करने की योजना बनाई थी. परिषद के मुताबिक एआईसीटीई के अध्यक्ष प्रोफेसर अनिल सहस्रबुद्धे, उपाध्यक्ष, सदस्य सचिव और अटल अकादमी के निदेशक डॉ आरके सोनी भी इस प्रोग्राम में उपस्थित हुए थे.

Source : IANS

Education Ramesh Pokhriyal Nishank dr niskank nishank poem
Advertisment
Advertisment
Advertisment