Advertisment

रामजस कॉलेज विवादः कैंपस का झगड़ा राजनीतिक दलों ने किया हाईजैक, रंग दिया देश भक्ति बनाम देश द्रोह के रंग में

21 फरवरी को शुरू हुआ यह विवाद थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। छात्रों से शुरू हुए इस विवाद पर नेताओं ने राजनीतिक रोटियां सेंकने का काम शुरू कर दिया है।

author-image
abhiranjan kumar
एडिट
New Update
रामजस कॉलेज विवादः कैंपस का झगड़ा राजनीतिक दलों ने किया हाईजैक, रंग दिया देश भक्ति बनाम देश द्रोह के रंग में
Advertisment

दिल्ली विश्वविद्यालय के रामजस कॉलेज में दो गुटों के बीच हुई हिंसक झड़प ने राजनीतिक रूप ले लिया है। 21 फरवरी को शुरू हुआ यह विवाद थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। छात्रों से शुरू हुए इस विवाद पर नेताओं ने राजनीतिक रोटियां सेंकने का काम शुरू कर दिया है।

यह कोई पहला मुद्दा नहीं है, जिस पर राजनीतिक दलों ने अपना हस्तक्षेप किया हो। इससे पहले भी जेनयू पिछले साल फरवरी में छात्रों के बीच हुई झड़प पर भी कई राजनीतिक दल अपनी राजनीति करने में कामयाब हुए थे।

रामजस कॉलेज में लगी इस आग की चिंगारी 'प्रतिशोध की संस्कृति' विषय पर विमर्श के लिए उमर खालिद के चयन से शुरू हुई, जिसका डीयू के छात्रों ने इसका पुरजोर विरोध किया और वहीं से एक ओर विवाद का जन्म हुआ।

इसके बाद बीजेपी की स्टूडेंट विंग एबीवीपी ने इसका विरोध शुरू किया और मामले ने तूल पकड़ लिया। विरोध के दौरान छात्रों के बीच धक्का-मुक्की हुई छात्र आक्रामक हुए। छात्रों की आक्रामकता अराजकता में बदल गई, इस दौरान कई छात्र और शिक्षक घायल हुए।

Indian Parliament Budget Session 2016 : News Photo 

जब इन संगठनों का विरोध दिल्ली विश्वविद्यालय की एक छात्र गुरमेहर कौर ने किया, तो उसे सामूहिक रेप की धमकी दे दी गई कुछ दल के नेता गुरमेहर के पक्ष में खड़े दिखाई दिए, तो वहीं कुछ दल के नेताओं ने इसका विरोध किया।

गृह राज्य मंत्री किरण रिजिजू ने भी गुरमेहर कौर को लेकर कहा, 'इस नौजवान लड़की के दिमाग़ में गंदगी कौन भर रहा है? एक मज़बूत सशस्त्र बल युद्ध को रोकता है। भारत ने कभी किसी पर हमला नहीं किया, लेकिन भारत जब भी कमज़ोर था तब हमले हुए।'

Dalit Conference in Jaipur : News Photo

हद तो तब हो गई जब बीजेपी के मैसूर से सासंद प्रताप सिम्हा ने AVBP का विरोध कर रही कारगिल शहीद की बेटी गुरमेहर कौर की तुलना दाऊद इब्राहिम से की है। प्रताप सिम्हा ने शंखनाद की बनाई तस्वीर को ट्वीट करके गुरमेहर कौर की तुलना दाऊद से की है।

गुरमेहर के मुद्दे पर राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा था, 'किसी भी डर की स्थिति में हम हमारे छात्रों के साथ खड़े हैं। आक्रोश और असहिष्णुता के खिलाफ उठने वाली हर आवाज में एक गुरमेहर कौर होगी।'

गुरमेहर के पक्ष में वामपंथी नेता सीताराम येचुरी और डी राजा शामिल हुए। इस दौरान कन्हैया कुमार और शेहला रशिद भी शामिल हुए।

रामजस विवाद Live: JNU के छात्र कन्हैया कुमार ABVP के खिलाफ मार्च में हुए शामिल

गुरमेहर ने फेसबुक पोस्ट में लिखा था कि उन्हें एबीवीपी से डर नहीं और देश के सारे छात्र उनके साथ हैं। इस संदेश के बाद उसे धमकियां मिलने लगी। सामुहिक रेप की धमकी दी गई।

हर बार की तरह इस बार भी मामले को नया मोड़ दिया गया और देश भक्ती बनाम देश द्रोह से जोड़ने की कोशिश की गई। कुछ हद तक राजनीतिक दल इस मामले में सफल भी हुए। तिरंगा मार्च और देश भक्ति के नारों से माहौल को गर्मा दिया गया

गुरमेहर को विरोध करना इतना भारी पड़ गया कि उसे रेप की धमकी मिली। मामला महिला आयोग तक पहुंची और एफआईआर दर्ज किया गया। सुरक्षा उपलब्ध कराई गई है।

Source : Abhiranjan Kumar

ramjas college Gurmehar Kaur
Advertisment
Advertisment