दिल्ली यूनिवर्सिटी के रामजस कॉलेज में छात्र संगठन एबीवीपी और AISA के बीच हुए भिड़ंत पर गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने दिल्ली पुलिस को संयम बरतने की सलाह दी है।
गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, रामजस कॉलेज में झड़प से पैदा हुए हालात को लेकर लगातार वो दिल्ली पुलिस के संपर्क में हैं।
केंद्रीय मंत्री ने संवाददाताओं से कहा, 'मैंने दिल्ली पुलिस से संयम से काम लेने को कहा है, ताकि कोई गलती नहीं हो। मैं पुलिस आयुक्त के साथ लगातार संपर्क में हूं।'
दिल्ली विश्वविद्यालय के रामजस कॉलेज में एबीवीपी सदस्यों के जबरन एक सेमिनार रद्द कराए जाने के बाद 22 फरवरी को हिंसक संघर्ष हुआ था।
ये भी पढ़ें: यूपी चुनाव: मऊ में बोले पीएम मोदी, यूपी के पुलिस थाने समाजवादियों के दफ्तर बन गए हैं।
दिल्ली पुलिस पर एबीवीपी कार्यकर्ताओं को नहीं रोकने का आरोप लगाया गया है। साथ ही छात्रों व पत्रकारों की पिटाई का आरोप भी है।
ये भी पढ़ें: सिमी सरगना सफ़दर नागौरी समेत 11 कार्यकर्ताओं को आजीवन कारावास
इस मामले में तीन पुलिसकर्मियों को बीते सप्ताह निलंबित कर दिया गया था।
Source : News Nation Bureau