Advertisment

24 मार्च को भगवान राम को तंबू से निकलकर फाइवर के मंदिर में ले जाया जाएगा

ट्रस्ट के अयोध्या कार्यालय का भवन भी निश्चित कर लिया गया है, जो राम मंदिर के प्रवेश द्वार के चेकिंग पॉइंट के बगल में ही स्थित है. इसको भी पूरी तरह से व्यवस्थित किया जाएगा.

author-image
Ravindra Singh
New Update
Ram Mandir

भगवान राम का मंदिर( Photo Credit : न्यूज स्टेट)

Advertisment

रामलला विराजमान चैत्र नवरात्र से एक दिन पहले 24 मार्च को फाइवर के मंदिर में विराजमान होंगे. अयोध्या (Ayodhya) राम जन्मभूमि पर मंदिर बनने तक वह इसी फाइवर के मंदिर में रहेंगे. यह जानकारी श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने शनिवार को दी. चंपत राय ने बताया कि रामलला के लिए फाइबर का मंदिर दिल्ली में तैयार हो रहा है. चंपत राय के मुताबिक, 'राम मंदिर ट्रस्ट' (Ram Temple Trust) की दूसरी बैठक रामनवमी के बाद चार अप्रैल को अयोध्या में ही होगी. 

 राय ने यहां मीडिया से बातचीत में कहा, बैठक की तैयारियां शुरू कर दी गई हैं. इसी के साथ ही रामलला को टाट के मंदिर से निकाल कर 24 मार्च को फाइबर के मंदिर में स्थापित कर दिया जाएगा. इस दिशा में कार्यवाही काफी तेजी से चल रही है. चंपत राय ने शनिवार को ट्रस्ट के सदस्यों के साथ परिसर का निरीक्षण किया. इस दौरान जिलाधिकारी ए.के. झा भी मौजूद रहे.

यह भी पढ़ें-कोरोना वायरस से पाकिस्तान को 6.1 करोड़ डॉलर नुकसान का अनुमान: एडीबी

सुरक्षा एजेंसी के ऊपर है जिम्मेदारी
राम मंदिर परिसर का निरीक्षण करने के बाद राय ने कहा, मंदिर का निर्माण और इसको राम मंदिर परिसर में स्थापित करने का काम सुरक्षा एजेंसी के ऊपर है. वह समय से फाइबर मंदिर बनवा कर यहां स्थापित कर देगी. ट्रस्ट के अयोध्या कार्यालय का भवन भी निश्चित कर लिया गया है, जो राम मंदिर के प्रवेश द्वार के चेकिंग पॉइंट के बगल में ही स्थित है. इसको भी पूरी तरह से व्यवस्थित किया जाएगा.

यह भी पढ़ें-यूपी सरकार उठाने जा रही है बड़ा कदम, नई जनसंख्या नीति लाने की तैयारी में

ट्रस्ट के खाते में जमा हो रहे हैं रुपये
श्री राम जन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के खाते में पहली बार 20 फरवरी से 5 मार्च तक की रामलला को चढ़ाई गई धनराशि जमा की गई. श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के खाता संचालन के लिए अधिकृत सदस्य डॉ. अनिल मिश्र के मुताबिक, अयोध्या की भारतीय स्टेट बैंक की शाखा में खोले गए ट्रस्ट के खाते में गुरुवार व शुक्रवार दो दिनों की काउंटिंग के बाद आठ लाख चार हजार 982 रुपये जमा किए गए हैं.

Ayodhya Ram Temple bhagwan ram Tent me Bhagwan Ram Fiber Temple
Advertisment
Advertisment
Advertisment